Lok Sabha Chunav Voting: दूसरे चरण में इन नेताओं ने किया मतदान, पढ़िए चुनाव से जुड़ी हर अपडेट

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Chunav Voting: आज लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह से ही शुरू है. चुनाव में मतदाता बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुईं हैं. आइए जानते हैं दूसरे चरण के चुनाव में अब तक किन-किन नेताओं ने मतदान किया है.

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल: जी20 के मुख्य समन्वयक और पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने देशबंधु जिला पुस्तकालय मतदान केंद्र पर मतदान किया.

बेंगलुरु, कर्नाटक: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.

कोझिकोड, केरल: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार के. सुरेंद्रन ने मतदान किया.

बेंगलुरू: कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने बेंगलुरू के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.

 

जोधपुर, राजस्थान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर के एक मतदान केंद्र से मतदान किया.

अलपुझा, केरल: कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने अलपुझा मतदान केंद्र पर मतदान किया.
जोधपुर, राजस्थान: जालौर से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत ने जोधपुर में मतदान किया.

तिरुवनंतपुरम, केरल: केरल के शिक्षा मंत्री और CPIM नेता वी. शिवनकुट्टी ने मतदान किया.

चित्तौड़गढ़: राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने चित्तौड़गढ़ के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने कवर्धा में मतदान किया.

More Articles Like This

Exit mobile version