Lok Sabha Chunav: वो चार चेहरे, जो बने पीएम मोदी के प्रस्तावक; जानिए

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. पीएम मोदी ने तीसरी बार यहां से अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां पर उन्होंने मां गंगा की पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने क्रूज की सवारी भी की.

मां गंगा की पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव के मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने पूजा की. इस दौरान सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. पीएम मोदी इसके बाद वाराणसी कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. पीएम मोदी के प्रस्तावक पहले से ही यहां पर मौजूद थे. जिसमें पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर शामिल हैं.

जानिए पीएम मोदी के प्रस्तावकों के बारे में

पीएम मोदी के कुल चार प्रस्तावक इस बार रहे, जिनमें पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर शामिल हैं.

पंडित गणेश्वर शास्त्री: पंडित गणेश्वर शास्त्री ब्राह्मण समाज से हैं. इन्होंने ही अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था.

बैजनाथ पटेल: बैजनाथ पटेल ओबीसी समाज से आते हैं और संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं.

लालचंद कुशवाहा: लालचंद कुशवाहा भी ओबीसी समुदाय से हैं.

संजय सोनकर: संजय सोनकर दलित समाज से हैं.

क्यों होती है प्रस्तावकों की जरुरत ?

चुनाव आयोग के नियमावली के अनुसार किसी भी चुनाव में प्रस्तावकों की भूमिका काफी अहम होती है. प्रस्तावक वो लोग होते हैं, जो प्रत्याशी के नाम का प्रस्ताव रखते हैं. निर्वाचन आयोग की नियमावली के अनुसार ये स्थानीय लोग होते हैं, जो किसी भी उम्‍मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए अपनी ओर से प्रस्‍तावित करते हैं. अमूमन किसी वीआईपी कैंडिटेट के लिए 5 और आम कैंडिडेट के लिए 10 प्रस्तावकों की आवश्यकता होती है. कई बार प्रस्तावकों के कारण भी चुनाव बदल जाता है. ऐसा इस बार गुजरात की सूरत में देखने को मिला. नियमों के अनुसार अगर किसी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल से कोई प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है तो उस निर्वाचन क्षेत्र का एक मतदाता उसकी उम्मीदवारी का प्रस्ताव रखता है, ये आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, कई दिग्गज रहे मौजूद

नामांकन से ठीक पहले पीएम मोदी ने किए बाबा काल भैरव के दर्शन, मांगा जीत का आशीर्वाद

PM Modi Nomination: काल भैरव के दर्शन के बाद नामांकन करेंगे पीएम मोदी, वीडियो शेयर कर हुए भावुक

Latest News

Google पेश कर रहा एक नया स्किलिंग प्रोग्राम, भारतीय स्टार्टअप्स को बनाएगा सशक्त

टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को अपने ‘Google for Startups India’ पहल के तहत एक नया स्किलिंग प्रोग्राम शुरू...

More Articles Like This

Exit mobile version