लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी किया घोषणा पत्र, जानिए क्या हैं प्रमुख वादे?

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Samajwadi Party Manifesto: लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज अपने चुनावी घोषणा पत्र को जारी किया है. इस घोषणा पत्र को सपा ने ‘जनता का मांग पत्र, हमारा अधिकार’ नाम दिया है. अपने घोषणा पत्र में सपा ने कई वादे किये हैं. आज लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. सपा ने अपने घोषणा पत्र में जातिवार जनगणना कराने और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने समेत अनेक वादे किए गए हैं.

जानिए सपा के वादे

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को ‘जनता का मांग पत्र, हमारा अधिकार’ नाम दिया है. लोकसभा चुनाव के लिए जारी किए गए घोषणा पत्र में सपा ने ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर जातिवार जनगणना कराए जाने, सामाजिक न्याय, किसान कल्याण, युवा कल्याण, आटा और डाटा का अधिकार, शिक्षा तथा स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तीकरण जैसे मुद्दों को शामिल किया है.

समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र

सपा ने कुल 20 पन्नों का घोषणा पत्र जारी किया है. सपा ने इस बार के चुनाव के लिए पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक सरकार बनाने का आह्वान किया है. घोषणा पत्र जारी करने के दौरान सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि हम अपने इस विजन डॉक्यूमेंट के साथ जनता के बीच जा रहे हैं और हमें उम्मीद है कि जनता समाजवादियों का और गठबंधन का समर्थन करेगी तथा उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत के साथ इंडिया गठबंधन सबसे ज्यादा सीटें जीतेगा.

आपको बता दें कि अपने घोषणा पत्र में सपा ने वादा किया कि सेना में अल्पकालिक भर्ती की अग्निपथ योजना को खत्म किया जाएगा. इसके साथ स्थाई भर्ती का रास्ता खुलेगा. वहीं, सपा ने किसानों के लिए वादों की बारिश की है. सपा ने वादा करते हुए किसानों के कृषि सम्बन्धी कर्ज माफ करने, मुफ्त सिंचाई की सुविधा देने की बात कही है.

महिलाओं से भी किया वादा

समाजवादी पार्टी ने महिलाओं से भी विशेष वादा किया है. सपा ने महिला सशक्तिकरण के लिए महिला अपराधों के प्रति ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति अपनाने का वादा किया है. इसी के साथ पूरे देश में हेल्पलाइन बनाने, परिसीमन का इंतजार किए बगैर दो साल के अंदर संसद और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने की बात कही है.

फ्री में मिलेगा मोबाइल डाटा

सपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि मुफ्त राशन में गेहूं की जगह आटा देने और हर राशन कार्ड धारक परिवार को 500 रुपए का मोबाइल डाटा मुफ्त देने का वादा भी किया गया है. वहीं, सपा ने देश शिक्षा के बजट को बढ़ा कर 6 प्रतिशत करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु से पीएम मोदी ने साधा DMK पर निशाना, कहा- इंडी गठबंधन ने सनातन का किया विरोध

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version