UP By Election: सीएम योगी बोले- PM मोदी पर लोगों को अटूट विश्वास है. ये जीत उसी का प्रमाण

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP By Election: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा कार्यालय में शनिवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इससे पहले बीजेपी कार्यालय में पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य व उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नौ में से सात सीटों पर जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता है. पीएम मोदी पर लोगों को अटूट विश्वास है. ये जीत उसी का प्रमाण है. हम सब जनता का आभार व्यक्त करते हैं. सपा और इंडी की लूट और झूठ की राजनीति की समाप्ति की शुरुआत का ये परिणाम है.

शॉर्टकट से सरकार बनाने का सपना देख रहे इंडी गठबंधन
सीएम ने कहा कि जो जनादेश महाराष्ट्र में मिला, ये राम और राष्ट्र के आराधक नए भारत की जीत है. आंबेडकर का अपमान करने वालों की पराजय है. आज फिर से स्पष्ट हुआ है कि देश की जनता को मोदी की नीति, नीयत और निर्णय पर अटूट विश्वास है. तुष्टिकरण और सांप्रदायिकता के शॉर्टकट से सरकार बनाने का सपना देख रहे इंडी गठबंधन की ये पराजय है.

यूपी उपचुनाव के बारे में सपा ने मतदान के दिन से जो प्रलाप किया, उस पर जनता ने जो जवाब दिया है, कुंदरकी उसका उदाहरण है. सपा की जमानत जब्त होने वाली है. सपा सीसामाऊ के चुनाव को रद्द कराना चाहती थी. अब सिर्फ आठ हजार से जीत पाए हैं. करहल में सपा सिर्फ 14 हजार वोट से जीती है, जो केशव मौर्य ने कहा है उस ओर हम बढ़ रहे हैं.

सीएम ने दोहराया, बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे
मुख्यमंत्री ने दोहराया, बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. ये देश की जनता ने माना है. कुंदरकी पर कहा कि राष्ट्रवाद, जड़ और मूल की जीत सबको अपना गोत्र याद आया. अपनी जीत याद आती है.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. लिखा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है. ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का फल है.

सीएम ने विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई
सीएम योगी ने लिखा कि उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार. सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई. उन्होंने एक बार फिर सचेत किया कि बटेंगे तो कटेंगे. एक रहेंगे-सेफ रहेंगे.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This