Haryana Assembly Elections: हरियाणा में वोटिंग जारी, दोपहर 3 बजे तक यमुनानगर में सबसे ज्यादा वोटिंग

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Haryana Vidhan Sabha Elections: हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों पर वोटर्स की कतार देखने को मिल रही है. आज राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. चुनाव परिणाम 08 अक्टूबर को आएंगे. मतदान आज शाम 6 बजे तक चलेगा. इस बीच दोपहर 3 बजे तक के मतदान प्रतिशत के आंकड़े सामने आ गए हैं. हरियणा में दोपहर तीन बजे तक 49.13% वोटिंग हुई है. यहां देखिए आंकड़े…

  • अंबाला 49.39
  • भिवानी 50.31
  • चरखी दादरी 47.08
  • फरीदाबाद 41.74
  • फतेहाबाद 52.46
  • गुड़गांव 38.61
  • हिसार 51.25
  • झाझर 49.68
  • जींद 53.94
  • कैथल 50.58
  • करनाल 49.17
  • कुरुक्षेत्र 52.13
  • महेंद्रगढ़ 52.67
  • मेवात 56.59
  • पलवल 56.02
  • पंचकुला 42.60
  • पानीपत 49.40
  • रेवाड़ी 50.22
  • रोहतक 50.62
  • सिरसा 48.78
  • सोनीपत 45.86
  • यमुनानगर 56.79

जानकारी के मुताबिक हरियाणा विधानसभा चुनाव में दोपहर 3 बजे तक कुल 49.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा 56.79 फीसदी मतदान यमुनानगर में जबकि सबसे कम 38.61 फीसदी मतदान गुड़गांव में दर्ज हुआ है.

बता दें कि आज हो रहे मतदान में 1023 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है. विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ-साथ कांग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा, जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और आईएनएलडी के अभय चौटाला की किस्मत दांव पर लगी है.

Latest News

भाषा की विविधता भारत की सांस्कृतिक विरासत की अमूल्य धरोहर: डा. दिनेश शर्मा

Lucknow: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने आज हिंदी पखवाड़ा समारोह के अंतर्गत भारतीय...

More Articles Like This

Exit mobile version