Manoj Tiwari: बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा से राजद उम्मीदवार और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने जोरदार निशाना साधा है.
राम मंदिर विरोधी किसी के नहीं- Manoj Tiwari
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तिवारी ने कहा कि जो व्यक्ति राम मंदिर का विरोध कर रहा है, वह कभी किसी का नहीं हो सकता. महागठबंधन का असली स्वरूप उसके उम्मीदवारों की जुबान पर आने लगा है. जंगलराज की किसी भी तरह से तरफदारी करना यह बताता है कि ये लोग बिहार की कितनी सुरक्षा करेंगे. तेजस्वी यादव ‘शहाबुद्दीन जिंदाबाद’ कह रहे हैं और उनके नेता जंगलराज की जय कर रहे हैं. खेसारी लाल पर निशाना साधते हुए तिवारी ने कहा कि चुनाव लड़ रहे हो तो संभलकर बोलना चाहिए. बिहार की जनता एक-एक शब्द का अर्थ निकालती है.
बिहार अब नई उड़ान के लिए तैयार है
मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार अब नई उड़ान के लिए तैयार है. खगड़िया में अपने रोड शो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बारिश हो रही थी, फिर भी सड़कों पर लोग जमे रहे. रोड शो चलता रहा. बिहार की प्रतिष्ठा के साथ आगे बढ़ रहे हैं. बिहार के युवा और व्यापारी जिंदाबाद, अब उनके लिए एनडीए ही एकमात्र विकल्प है. भाजपा सांसद ने कहा कि एनडीए के शासन में जो विकास हुआ है, वह दिखाई देता है. महागठबंधन के लोग हताशा में हैं. राहुल गांधी खुद राजद को हरा रहे हैं और राजद कांग्रेस को, यह फ्रेंडली फाइट नहीं है. महागठबंधन का पुर्जा-पुर्जा बाहर निकल गया है. बिहार एनडीए के साथ आगे बढ़ रहा है.
रवि किशन को मिली धमकी
रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिलने पर तिवारी ने कहा कि रवि किशन डरने वाले नहीं हैं. बिहार की जनता विचार करे कि कोई व्यक्ति कुछ बोलता है तो उसे धमकी क्यों दी जाती है. बिहार की डबल इंजन सरकार की तारीफ करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि आप आंखों को धोखा नहीं दे सकते. आज बिहार में कितना विकास हुआ है, यह जनता देख रही है.