71st National Film Awards: शाहरुख खान को 33 साल में पहली बार उनके करियर में नेशनल अवॉर्ड मिला. बेस्ट एक्टर का ये अवार्ड उन्हें फिल्म जवान के लिए मिला. इसे दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर निर्देशक एटली ने डायरेक्ट किया था. उन्होंने शनिवार को इस अवॉर्ड को पाने के लिए बॉलीवुड स्टार को बधाई दी और बताया कि उनकी फिल्म को ये पुरस्कार मिलने पर वो कितने खुश हैं.
एटली ने पोस्ट कर दी बधाई
एटली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंबा पोस्ट लिखा. वो लिखते हैं, “मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं, शाहरुख सर. मैं बहुत ही खुश हूं कि आपको नेशनल अवॉर्ड मिला हमारी फिल्म जवान के लिए. आपके इस सफर का हिस्सा बन मैं भावुक और प्रेरित दोनों हूं . मुझ पर विश्वास करने और मुझे ये फिल्म देने के लिए धन्यवाद सर. ये मेरा ‘पहला लव लेटर’ है आपके लिए और भी आगे आएंगे, सर.”
गौरी खान को भी किया धन्यवाद
इसके बाद (71st National Film Awards) डायरेक्टर ने गौरी खान, शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज’ और ‘जवान’ की टेक्निकल टीम को भी धन्यवाद दिया. इसमें उन्होंने गौरी सहित टीम के मेंबर्स को टैग भी किया, खासतौर पर अनिरुद्ध को, जिन्होंने इस मूवी के लिए बहुत ही बेहतरीन गाने और संगीत दिया. उन्होंने ‘चलेया’ गाने के लिए भी उन्हें पर्सनली बधाई दी, जिसे नेशनल अवॉर्ड मिला.
शिल्पा राव को बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड मिला
इस गाने के लिए सिंगर शिल्पा राव को बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड दिया गया है. एटली ने उनके लिए लिखा, सुपर, सुपर हैप्पी हूं मैं शिल्पा राव आपके लिए कि आपको नेशनल अवॉर्ड मिला चलेया के लिए. मैं बहुत ही खुश और भावुक महसूस कर रहा हूं. ये मेरी लाइफ का बहुत ही महत्वपूर्ण पल है.
आपका बेस्ट फैनबॉय हूं
डायरेक्टर ने आगे लिखा- “शाहरुख सर, आपके पास रहना अपने आप में एक आशीर्वाद है. एक फैनबॉय के लिए आपके साथ काम करना और एक फिल्म बनाना और उसे शाहरुख के मास मोड तक पहुंचाना सर, एक बहुत ही पवित्र आशीर्वाद है ईश्वर का. और हां, भगवान मुझ पर बहुत दयालु हैं कि उन्होंने हमें हमारे जीवन का ये बहुत बड़ा पल हमें दिया. मैं इससे ज्यादा नहीं मांग सकता था सर. ये जितना चाहा था उससे ज्यादा है. मैं आपका बेस्ट फैनबॉय हूं सर, लव यू. लव यू. लव यू.”
ये भी पढ़ें- साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर कलाभवन निवास का निधन, पुलिस ने जताया इस बात का शक