‘घायल’ के 35 साल पूरे, Sunny Deol ने वीडियो शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sunny Deol: शानदार कहानी और दमदार डायलॉग्स से सजी साल 1990 में रिलीज हुई अभिनेता सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि स्टारर आइकॉनिक फिल्म ‘घायल’ को रिलीज हुए 35 साल हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सनी देओल ने ‘घायल’ को खास फिल्म बताया.

फिल्म से जुड़े वीडियो मोंटाज को किया शेयर

फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) लीड रोल में थे और उनके किरदार का नाम ‘अजय मेहरा’ था. सोशल मीडिया पर सनी देओल ने फिल्म से जुड़े वीडियो मोंटाज को शेयर किया. राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म ने सनी को बॉलीवुड में एक दमदार अभिनेता के रूप में पेश करने में अहम भूमिका निभाई.

कैप्शन में लिखी दिल की बात

सनी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के शानदार सीन्स और डायलॉग्स का एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “आज ‘घायल’ के 35 साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन, लगता है कि जैसे हमने ‘अजय मेहरा’ की कहानी और किरदार को कल ही गढ़ा हो. अजय का साहस, उसकी दृढ़ता और न्याय की भावना आज भी दर्शकों के दिलों में है. यह मेरे लिए सिर्फ एक रोल नहीं, बल्कि दिल का एक टुकड़ा है. इसने मुझे चुनौती दी, प्रेरित किया और कहानी की ताकत से रूबरू कराया. घायल मेरे लिए बेहद खास फिल्म है.”

फैंस ने कमेंट्स कर एक्टर को सराहा

सनी देओल की पोस्ट पर फैंस ने कमेंट्स कर उन्हें जमकर सराहा. एक यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड का असली और बेस्ट एक्शन हीरो.” दूसरे ने कहा, “मेरी बचपन की सबसे पसंदीदा फिल्म.” तीसरे यूजर ने लिखा, “90 का दशक सबसे शानदार था, नॉस्टैल्जिक!” ‘घायल’ राजकुमार संतोषी की पहली निर्देशित फिल्म थी.

वहीं, फिल्म का निर्माण धर्मेंद्र ने किया था. इस फिल्म में सनी देओल के साथ मीनाक्षी शेषाद्रि, राज बब्बर और अमरीश पुरी मुख्य भूमिकाओं में हैं. सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ अभिनेत्री मौसमी चटर्जी, अन्नू कपूर, ओम पुरी, शरत सक्सेना और सुदेश बेरी जैसे कलाकारों ने भी इसमें अहम किरदार निभाए. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और 1990 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

सनी देओल वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें अभिनेता वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी हैं. अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही वॉर ड्रामा 2026 में 23 जनवरी को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- दिग्गज अभिनेता Anupam Kher ने न्यूयॉर्क में मनाया योग दिवस, कहा- ‘भारत का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात’

More Articles Like This

Exit mobile version