पर्दे पर रिलीज हुई 120 Bahadur, फराह खान ने दी एक्टर समेत पूरी टीम को शुभकामनाएं

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

120 Bahadur: फरहान अख्‍तर के लिए आज का दिन बेहद खास है क्योंकि उनकी फिल्म ‘120 बहादुर’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की स्क्रीनिंग भी बॉलीवुड स्टार्स के लिए रखी जा चुकी है, लेकिन एक्टर की असली परीक्षा आज है. उनकी फिल्म रिलीज के दिन फराह खान और काजोल ने एक्टर को शुभकामनाएं दी हैं.

फराह खान ने दी शुभकामनाएं (120 Bahadur)

‘120 बहादुर’ फिल्म को लेकर फराह खान और काजोल दोनों काफी उत्साहित हैं. फराह खान ने फरहान अख्तर को फिल्म के लिए शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट शेयर किया है और फैंस से भी अपील की है कि वे फिल्म देखने जरूर जाएं. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा, “120 बहादुर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, फिल्म की सफलता की कामना करती हूं. दर्शक फिल्म को जरूर देखने जाएं और फिल्म को ढेर सारा प्यार दें.” वहीं काजोल ने भी अपनी इंस्टास्टोरी पर लिखा, “सही कहानी को लोगों के सामने लाना, फिल्म की पूरी टीम को फिल्म के लिए दिल से बधाई.”

रणदीप हुड्डा ने किया पोस्ट

इससे पहले देर शाम एक्टर रणदीप हुड्डा ने फिल्म की तारीफ कर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था. उन्होंने फिल्म सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “वाह, क्या कहानी है और वो भी इतनी अच्छी तरह से. बंधन, त्याग और अदम्य साहस की एक बेहद मार्मिक फिल्म. फरहान अख्तर और बाकी सभी बेहतरीन कलाकारों को सलाम. ‘दादा किशन की जय,’ टीम को बधाई.”

भारत और चीन के 1962 के युद्ध पर है आधारित

बता दें कि ‘120 बहादुर’ भारत और चीन के 1962 के युद्ध पर आधारित है, जिसमें 13वीं कुमाऊं रेजिमेंट ने रेजांग ला पर बर्फीले मौसम में 3000 से अधिक चीनी सैनिकों का सामना किया था. सैनिकों के हथियार भी माइनस 24 डिग्री तापमान पर जम गए थे, लेकिन फिर भी सरहद की रक्षा करने के लिए प्राणों को न्योछावर करने तक भारतीय सैनिक युद्धभूमि में डटे रहे. बताया जाता है कि युद्ध में 120 में से 114 जवान शहीद हो गए थे, लेकिन उन्होंने चीनी सैनिकों को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया था. युद्ध में चीनी सैनिक आधुनिक हथियारों से लैस थे, लेकिन फिर भी हमारे सैनिकों ने 1000 से ज्यादा चीनी सैनिकों को मार गिराया था.

ट्रेलर रिलीज के बाद विवादों में घिरी

हालांकि, फिल्म अपने ट्रेलर रिलीज के बाद ही विवादों में घिर गई थी. अहीर समुदाय ने फिल्म का नाम बदलने और कुछ सीन में बदलाव करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका डाली थी, लेकिन कोर्ट ने फिल्म में कोई भी बदलाव करने से इनकार करते हुए फिल्म के पैन इंडिया रिलीज करने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें- 56वें ​​भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज, ‘तन्वी द ग्रेट’ समेत अनुपम खेर की तीन फिल्में होगी प्रदर्शित

Latest News

सेशन से ज्यादा समय तो लग गया आने में…, एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने बेंगलुरु के ट्रैफिक जाम पर ली चुटकी

Shubhanshu Shukla Astronaut : एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने कर्नाटक में बेंगलुरु ट्रैफिक जाम को लेकर मजाकिया लहजे में एक...

More Articles Like This

Exit mobile version