Udaipur Files: लंबे समय से विवादों के बीच फंसी दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई हैय ये फिल्म देशभर के 4500 सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है.
दर्दनाक हकीकत पेश करती है Udaipur Files
इस फिल्म को लेकर समय समय पर कई विवाद उठे. लेकिन आखिकार फिल्म अपनी सही जगह पहुंच ही गई है. अब दर्शक उस दर्दनाक हकीकत को करीब से जान पाएंगे. ये फिल्म उदयपुर में जून 2022 में हुई कन्हैयालाल की बेरहमी से हुई हत्या पर आधारित है. इस घयना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.
मेरे पिता के साथ हुई त्रासदी को दिखाती है फिल्म
फिल्म को लेकर कन्हैयालाल के बेटे यश साहू ने कहा, यह फिल्म मेरे पिता के साथ हुई त्रासदी को दिखाती है. यह एक सच्ची कहानी है, और मुझे उम्मीद है कि इसके जरिए उन्हें न्याय मिलेगा.” यश साहू ने कहा कि ये फिल्म उनके परिवार के दर्द को देश के सामने लाएगी. आज भी मेरा परिवार उस दर्द को झेल रहा है. वास्तव में ये मूवी सच्चाई को सामने लाने की कोशिश है. अपराधियों को सजा दिलाने के लिए हम लोग न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं, मगर हमें अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है.
कन्हैयालाल की पत्नी हुईं भावुक
फिल्म की रिलीज के बाद कन्हैयालाल की पत्नी जसोदा साहू भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि जब फिल्म पर रोक लगी थी, तब उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर गुहार लगाई थी. उन्होंने कहा, “यह फिल्म हमारे परिवार के संघर्ष और दर्द की सच्ची तस्वीर है. इसे हर किसी को देखना चाहिए. वही घटना आंख के सामने फिर से आ जाएगी, इसलिए केवल बच्चे देखने जाएंगे. बच्चों की मौसी और बुआ ने भी फिल्म देखने से मना कर दिया है. हालांकि, हमने ट्रेलर देखा है और फिल्म देखने की हिम्मत नहीं है. तमाम अवरोधों के बावजूद फिल्म रिलीज हो रही है. ऐसे में अब हमें विश्वास है कि न्याय भी जरूर मिलेगा.”
कन्हैयालाल की भूमिका में हैं विजय राज
बता दें कि इस फिल्म में विजय राज ने कन्हैयालाल की भूमिका निभाई है. इसके अलावा प्रीति झंगियानी और मुश्ताक खान भी फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनेत और जयंत सिन्हा ने किया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में Huma Qureshi के भाई की निर्मम हत्या, केस में लड़की का नाम आया सामने