Sohail Khan की लाइफ में हुई फिर से प्यार की एंट्री, मिस्ट्री गर्ल के साथ हुए स्पॉट

Must Read

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान का सीमा सजदेह से तलाक हो चुका है। दरअसल 24 साल की शादी के बाद ये दोनों अलग हो गए थे। वहीं अब लगता है कि सोहेल की लाइफ में फिर से प्यार की एंट्री हो गई है। बीती रात एक्टर को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया. सोशल मीडिया पर सोहेल खान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

सोहेल खान को हुआ फिर से प्यार ?

सोहेल खान को 9 सितंबर 2024 के दिन मुंबई के एक आलीशान रेस्टोरेंट में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्टर ब्लू कलर की टी-शर्ट के साथ ब्राउन कलर के जॉगर्स में बेहद हैंडसम लग रहे थे। एक्टर ने रेस्टोरेंट से निकलने के बाद पैप्स को ग्रीट किया और फिर वे अपनी कार में बैठ गए। इस दौरान उनकी कार की पिछली सीट पर एक मिस्ट्री गर्ल बैठी थी।

मिस्ट्री गर्ल के साथ सोहेल खूब बातचीत करते हुए नजर आए। पैप्स ने दोनों को भी अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 53 साल के सोहेल का उनकी मिस्ट्री गर्ल के साथ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद सोहेल की जिंदगी में एक बार फिर प्यार की एंट्री हो गई है, लेकिन सोहेल खान ने इस रिलेशनशिप में होने को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।

सोहेल खान और सीमा सजदेह का हुआ था तलाक

आपको बता दें कि सीमा सजदेह कभी सलमान खान के भाई सोहेल खान के प्यार में पागल थीं। 1998 में कपल ने हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी की थी। लेकिन 2022 में सीमा ने सोहेल खान के साथ अपनी 24 साल की शादी को खत्म कर दिया था।

Latest News

काशी को सोलर सिटी बनाने में मददगार साबित होगी “3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन”

Varanasi: योगी सरकार की "3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन" काशी को सोलर सिटी बनाने में  काफी मददगार साबित होगी।...

More Articles Like This