दीपिका की नन्ही परी से मिलने अस्पताल पहुंचे Mukesh Ambani, VIRAL VIDEO

बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बीती 8 सितंबर को एक बेटी के माता-पिता बने हैं। इस कपल के घर में किलकारियां गूंजने के बाद उन्हें लगातार फैंस और सेलिब्रिटीज से बधाइयां मिल रही हैं। वहीं अब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेटी से मिलने के लिए देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी अस्पताल पहुंचे हैं। दरअसल मुकेश अंबानी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे वह अस्पताल जाते हुए दिख रहे हैं। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था। यूजर्स मुकेश अंबानी के अस्पताल पहुंचने पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।

मुकेश अंबानी का वीडियो हो रहा वायरल

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के पेरेंट्स बनने पर उनके तमाम फैंस और सेलिब्रिटीज काफी खुश हैं। ऐसे में अब मुकेश अंबानी एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल पहुंचे और दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ ही उनकी बेटी से भी मिले। वायरल हो रहे वीडियो में मुकेश अंबानी अस्पताल के बाहर अपनी कार में टाइट सिक्योरिटी के बीच नजर आए। वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘नए माता-पिता को बधाई।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘बच्ची की मुंह दिखाई 101 करोड़ रुपये से होगी।’ इसके अलावा एक यूजर ने लिखा है, ‘इन लोगों का जलवा है।’

2018 में दीपिका-रणवीर ने की थी शादी

साल 2018 में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शादी की थी और शादी के 6 साल बाद ये कपल पेरेंट्स बना है। कपल ने फरवरी में बताया था कि वह सितंबर में पेरेंट्स बनने वाले हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी जिसमें वह नवजात बच्ची को सीने से चिपकाए नजर आईं थी और तस्वीर को लेकर दावा किया गया था कि ये दीपिका पादुकोण की बेटी की फोटो है। लेकिन ये तस्वीर फेक थी।

Latest News

Varanasi: ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत! काशी में तैयार हो रहा भारत का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे

वाराणसी में देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे बन रहा है, जो न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि दिव्यांगजनों व महिलाओं के लिए भी सुविधाजनक होगा.

More Articles Like This

Exit mobile version