‘पापा का संगीत पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा…’, बेटे अमीन ने खुलकर किया AR Rahman को सपोर्ट

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

AR Rahman: ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान को उनके संगीत के लिए दुनियाभर में सराहा जाता है. लेकिन, इन दिनों वह अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में काम न मिलने के पीछे ‘सांप्रदायिक’ कारणों का हवाला दिया.

अमीन ने किया AR Rahman को सपोर्ट

इसके बाद से वह राजनीति और सिनेमा हस्तियों के निशाने पर आ गए. इस पूरे विवाद के बीच, उनके बेटे अमीन ने अपने पिता का समर्थन किया है. अमीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए अपने पिता का समर्थन किया. उन्होंने इस पोस्ट में एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके पिता ए.आर. रहमान स्टेज पर बैठे हैं और उनके साथ ब्रिटेन के मशहूर गायक एड शीरन नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ”पापा का संगीत और योगदान केवल वर्तमान में ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा.”

उनके अद्भुत योगदान को कभी नहीं छीन सकती आलोचना

इसके साथ ही अमीन ने एक और स्टोरी साझा की, जिसमें उन्होंने मार्वल सुपरहीरो आयरन मैन के विजुअल्स को शामिल किया. वीडियो में आयरन मैन कहता है, ”आप मेरा घर, मेरे सारे खिलौने और ट्रिक्स छीन सकते हो, लेकिन एक चीज नहीं छीन सकते- मैं आयरन मैन हूं.” इस स्टोरी के जरिए अमीन ने कहा कि बाहरी आलोचना, समस्याएं या गलतफहमियां ए.आर. रहमान की असली पहचान और उनके अद्भुत योगदान को कभी नहीं छीन सकती.

इस बयान से मचा बवाल

ए.आर. रहमान ने कहा था, “मुझे बॉलीवुड में अब कम काम मिलने लगे हैं. कभी-कभी रचनात्मक निर्णय लेने की ताकत उन लोगों के हाथ में होती है जिनमें असल में क्रिएटिविटी नहीं होती. यह कभी-कभी साम्प्रदायिक कारणों से भी हो सकता है, लेकिन यह सीधे तौर पर पता नहीं चलता. यह केवल अफवाहों के रूप में पता चलता है कि मुझे किसी प्रोजेक्ट में चुना गया था, लेकिन फिर कंपनी ने अपने पांच अन्य कंपोजर्स को हायर कर लिया.”

वीडियो जारी कर दी सफाई

बयान पर विवाद के बढ़ने पर ए.आर. रहमान ने खुद वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी और कहा कि उनके शब्दों को गलत समझा गया और उनका किसी को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. उन्होंने भारत को अपना प्रेरणा स्रोत बताया और कहा कि उनका संगीत हमेशा लोगों को जोड़ने, संस्कृति का उत्सव मनाने और सम्मान देने का माध्यम रहा है.

ये भी पढ़ें- मेरी छोटी सी बात को ‘राई का पहाड़’ बना दिया गया!, तलाक की अफवाहों पर नेहा कक्कड़ का फूटा गुस्सा

Latest News

‘अमेरिका का हिस्सा बने ग्रीनलैंड, दलदल की तरह है यूरोप के नियम!’, दावोस में बोले ट्रंप के करीबी वित्तमंत्री बेसेंट

Davos: अमेरिका के वित्त मंत्री और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि डेनमार्क का...

More Articles Like This