PM Modi के जन्मदिन पर उनकी बायोपिक ‘मां वंदे’ का ऐलान, Unni Mukundan निभाएंगे लीड रोल

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maa Vande: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी बायोपिक का ऐलान हुआ है. सिल्वर कास्ट क्रिएशंस ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि वह फिल्म ‘मां वंदे’ के जरिए लोगों तक पीएम मोदी की जीवन गाथा पहुंचाएंगे.

Maa Vande में उन्नी मुकुंदन लीड रोल प्ले करेंगे

इस फिल्म में मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन लीड रोल प्ले करेंगे. पिछले साल उनकी फिल्म ‘मार्को’ सुपरहिट हुई थी. अब वह एक बायोपिक लेकर आ रहे हैं. ‘मां वंदे’ फिल्म का निर्माण वीर रेड्डी एम. करेंगे. इस फिल्म में पीएम मोदी के असाधारण सफर को पर्दे पर दिखाया जाएगा. इसमें उनके बचपन से लेकर देश के पीएम के रूप में उनके उदय तक की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म में उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ पीएम के गहरे रिश्ते को भी उजागर किया जाएगा, जो जीवन भर उनके लिए अटूट प्रेरणा का स्रोत रहीं.

क्रांति कुमार सीएच करेंगे निर्देशन

फिल्म का निर्देशन क्रांति कुमार सीएच करेंगे. इसमें अत्याधुनिक वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा. ‘मां वंदे’ पूरे भारत में अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी. निर्माता नरेंद्र मोदी के जीवन और नेतृत्व की प्रेरक विरासत को दर्शाने वाले एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव का वादा करते हैं. फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अभी बाकी है. ‘बाहुबली’ और ‘ईगा’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल कुमार कैमरा संभालेंगे, जबकि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीकर प्रसाद इसकी एडिटिंग करेंगे. इसके एक्शन सीन किंग सोलोमन कोरियोग्राफ करेंगे. फिल्म का संगीत रवि बसरूर कंपोज करेंगे, जिन्होंने ‘केजीएफ’ और ‘सलार’ में दमदार संगीत दिया था.

सोशल मीडिया पर तेज हुई चर्चा

इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक चर्चा शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसमें किसी हिंदी कलाकार को लेने की बात करते दिखे. वहीं उन्नी मुकुंदन के फैंस अभिनेता को सपोर्ट करते दिखे. इससे पहले भी पीएम मोदी पर कई बायोपिक बन चुकी हैं. इनमें से एक में अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने लीड रोल निभाया था. उन्नी मुकुंदन ने पिछले साल आई अपनी फिल्म ‘मार्को’ के लिए क्रिटिक्स और फैंस से खूब वाहवाही बटोरी थी. वह बहुत जल्द फिल्म ‘मिंडियम परांजुम’ में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर बॉलीवुड ने दिया खास तोहफा, रिलीज किया ये देशभक्ति गाना

More Articles Like This

Exit mobile version