पाकिस्तानी एक्टर ने संस्कृत में सुनाई ‘सरस्वती वंदना’, शब्दों का उच्चारण सुन पूरी आवाम हौरान

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistani actor Alyy Khan: भारतीय संस्कृति की बात ही कुछ ऐसी है कि दुनियाभर के लोग इसे अपनाना चाहते हैं. महाकुंभ से लेकर कॉन्सर्ट तक में विदेशी सनातन धर्म के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तानी एक्टर अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो संस्कृत में मां सरस्वती की वंदना सुनाते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने अपनी संस्कृत बोलने की क्षमता से पूरी आवाम को हैरान कर दिया है.

अली ने संस्कृत में सुनाई सरस्वती वंदना

पाकिस्तानी एक्टर अली खान बॉलीवुड और हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुके हैं. हाल ही में एक्टर एक पाकिस्तानी शो में पहुंचे, जहां उन्होंने मां सरस्वती की वंदना संस्कृत में सुनाई. इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि वो उर्दू, हिंदी और संस्कृत में भी बोल सकते हैं. इंटरव्यू में अली ने जैसे ही मां सरस्वती की वंदना सुनाई, वहां मौजूद ऑडियंस ने उन्हें तालियों से सराहा. हालांकि, अंत में वो कुछ शब्द भूल गए, लेकिन उनके शब्दों के उच्चारण ने सभी को हैरान कर दिया.

इन बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं अली

बता दें कि अली खान बॉलीवुड और हॉलीवुड में काम कर चुके हैं. हाल ही में वो काजोल के साथ वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में नजर आए थे. इसके अलावा वो ‘लक बाय चांस’, ‘डॉन 2’, और ‘द आर्चीज’ में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं.

भारतीय टीवी शो में भी किया काम

फिल्मों के अलावा अली खान ने भारतीय टीवी शो ‘देख भाई देख’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘ये है राज’, और ‘धूप की दीवार’ में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने भारतीय दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

यूजर्स ने किए कमेंट

अली खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, “देश में लोग संस्कृत भूल रहे हैं, विदेश में लोग बोल रहे हैं.” वहीं, एक यूजर ने उनकी तुलना भारतीय अभिनेता अर्जुन रामपाल से की.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version