Priyanka Chopra-Nick Jonas: रोमांटिक डेट पर निकले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, दोनों ने मैगी का उठाया लुत्फ

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Priyanka Chopra-Nick Jonas: फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार कपल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) अपनी तस्वीरों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. कपल आए दिन सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर कर अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. देसी गर्ल और उनके लविंग हसबैंड की शानदार केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है. हाल ही में प्रियंका ने पति निक जोनस के साथ लॉस एंजेलिस का एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है.

प्रियंका ने दिखाई डेट की झलक

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपने हर एक पल की झलकियां फैंस के साथ शेयर करते हैं. हाल ही में अदाकारा ने एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. बारिश के खुशनुमा मौसम में प्रियंका और निक रोमांटिक डेट पर निकले हैं. उन्होंने अपने डेट की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक स्टोरी में प्रियंका ने मौसम की तस्वीरें और दूसरी में मैगी की फोटो लगाई है. वहीं, एक स्टोरी में उन्होंने ‘स्ट्रॉन्ग, स्मार्ट और फियरलेस’ को हाइलाइट किया है. तस्वीरों को शेयर कर प्रियंका ने लिखा, “बारिश में और किसे मैगी नूडल्स की जरूरत है?”

2018 में कपल ने की थी शादी

बता दें कि अमेरिकन सिंगर निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा से 10 साल छोटे हैं. कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में प्रियंका-निक शादी के बंधन में बंध गए थे. साल 2022 में सरोगेसी से कपल एक बेटी के पेरेंट्स बने. जिसका नाम कपल ने मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा है. निक जोनस से शादी करने के बाद एक्ट्रेस लॉस एंजेलिस में रह रही हैं.

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut Tweet: कंगना रनौत ने संदीप रेड्डी वांगा पर कसा तंज, बोली- ‘उनका एटीट्यूड भी मर्दाना है’

प्रियंका की फैन-फॉलोइंग

‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा भारत के साथ-साथ विदेशों में भी खूब नाम कमा रही हैं. वो भले ही भारत में नहीं रहती, लेकिन आज भी उनकी फैन-फॉलोइंग उतनी ही तगड़ी है. अक्सर प्रियंका को अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करते देखा जाता है. प्रियंका और निक की जोड़ी फेवरेट जोड़ियों में से एक है.

Latest News

07 November 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

07 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version