कोलकाता केस को लेकर देशभर में लोगों में गुस्सा है. आरोपियों की कड़ी सजा की लोग मांग कर रहे हैं. कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए भयावह रेप और मर्डर की घटना से बॉलीवुड खासा नाराज नजर आ रहा है. जी हाँ स्वरा भास्कर, परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट, विजय वर्मा से लेकर आयुष्मान खुराना ने गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर किया है. वहीं अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
गुस्साईं ऋचा ने इस केस को किया पोस्ट
गुस्साईं ऋचा ने इस केस को लेकर एक पोस्ट एक्स (ट्विटर) पर साझा किया है.ऋचा चड्ढा ने लिखा- ‘इस देश की महिलाएं आपसे (ममता बनर्जी) निष्पक्ष जांच और त्वरित न्याय की मांग कर रहे हैं. आप वर्तमान में मुख्यमंत्री पर पद पर रहने वाली अकेली महिला हैं’. उन्होंने आगे लिखा, ‘हम आपको देख रहे हैं.’


