हॉलीवुड में सनसनी: एक्टर और डायरेक्टर रॉब रेनर और उनकी पत्नी की हत्या, घर में मिले दोनों के शव

Los Angeles: हॉलीवुड से एक दिल दहलाने वाली खबर मिली है. जाने-माने एक्टर और फिल्म-डायरेक्टर रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल सिंगर रेनर की हत्या हो गई है. रविवार दोपहर को कैलिफोर्निया के ब्रेंटवुड स्थित अपने घर में दोनों मृत पाए गए. जिसे अधिकारी साफ तौर पर डबल मर्डर बता रहे हैं. यह सनसनीखेज खबर ने हॉलीवुड में तहलका मचा दिया है.

शरीर पर चाकू के घावों जैसे कट के निशान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के शरीर पर चाकू के घावों जैसे कट के निशान थे. लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक उन्होंने 14 दिसंबर को दोपहर 3रू38 बजे साउथ चैडबोर्न एवेन्यू में एक मेडिकल इमरजेंसी कॉल पर कार्रवाई की. पड़ोसियों ने पुष्टि की कि यह कपल उसी प्रॉपर्टी में रहता था. LAPD रॉबरी-होमिसाइड डिवीजन मामले की जांच कर रहा है.

फिल्मों के साथ एक मशहूर डायरेक्टर बन गए

रॉब रेनर, जिन्हें नॉर्मन लियर के क्लासिक सिटकॉम ऑल इन द फैमिली में माइकल मीटहेड स्टिविक के रोल के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है. बाद में दिस इज स्पाइनल टैप, स्टैंड बाय मी, द प्रिंसेस ब्राइड, व्हेन हैरी मेट सैली, मिजरी और ए फ्यू गुड मेन जैसी फिल्मों के साथ एक मशहूर डायरेक्टर बन गए.

हसबैंड और वाइफ जिनकी उम्र 78 और 68 साल थी

अधिकारियों के अनुसार डायरेक्टर और एक्टर रॉब रेनर के घर में रविवार को दो शव मिले. LA फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि हसबैंड और वाइफ जिनकी उम्र 78 और 68 साल थी. घर के अंदर मृत पाए गए. रविवार शाम को घर पर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी. दोपहर 3.30 बजे के आस-पास चैडबोर्न एवेन्यू पर घर पर LA फायर डिपार्टमेंट के पैरामेडिक्स को बुलाया गया था.

रॉबर्ट और मिशेल ने 1989 में की थी शादी

यह अभी भी साफ नहीं है कि रेनर की मौत हुई है या नहीं, लेकिन पड़ोसियों के अनुसार, डायरेक्टर और उनकी पत्नी उस घर में रहते हैं और प्रॉपर्टी रिकॉर्ड से पता चलता है कि वे उस घर के मालिक हैं. रॉबर्ट और मिशेल ने 1989 में शादी की थी. उनके तीन बच्चे हैं. उनकी अचानक मौत की खबर ने सिनेमा जगत और फैंस को चौंका दिया है. कई सेलिब्रिटीज और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर रेनर के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें. जनता दर्शन: CM योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, समाधान का भरोसा दिलाया

Latest News

PAK की जीत पर गदगद PM शहबाज शरीफ को पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिखाया आईना, फीका पडा जश्न..?

New Delhi: ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर...

More Articles Like This

Exit mobile version