Bigg Boss की कंटेस्टेंट ने गुपचुप रचाया निकाह..बोलीं-‘मैं इसे प्राइवेट रखना चाहती थी..’!

Jodhpur: ‘Bigg Boss 12’ की कंटेस्टेंट सबा खान ने जोधपुर के बिजनेसमैन वसीम नवाब से शादी कर ली है. करीब तीन महिने पहले दोनों शादी के बंधन में बंध गए. इस साल अप्रैल में दोनों ने शादी की थी. लेकिन, उन्होंने इस खबर को छुपाकर रखा था. इस सस्पेंस पर सबा ने कहा कि मैं इसे प्राइवेट रखना चाहती थी. यह एक अरेंज्ड मैच था.

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा…’अल्हम्दुलिल्लाह’

अब सबा खान ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा…’अल्हम्दुलिल्लाह. कुछ दुआएं तब तक चुपचाप गले लगाई जाती हैं, जब तक दिल तैयार न हो जाए. आज, ग्रैटिट्यूड और भरोसे के साथ, मैं आप सभी के साथ अपने निकाह के सफर को साझा करती हूं.

अब मैं पूरी तरह से सेटेल हो गई हूं…

जिस लड़की का आपने बिग बॉस में सपोर्ट किया, जिसको चियर किया और जिसे प्यार दिया, उसने अब जीवन के एक नए अध्याय में कदम रखा है. निकाह के इस पवित्र सफर की शुरुआत करते हुए आपके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं की प्रतीक्षा कर रही हूं.’ सबा ने बताया कि ‘अब जब मैं पूरी तरह से सेटेल हो गई हूं. मुझे लगा कि यह खबर लोगों को बता ही दूं. खासकर, जब मैं काम पर लौटने की प्लानिंग बना रही हूं.’

अप्रैल में कर ली थी शादी, दोस्तों को भी पता नहीं था!

उन्होंने कहा कि ‘हमने अप्रैल में शादी कर ली थी और इंडस्ट्री के मेरे दोस्तों को भी इसके बारे में पता नहीं था. मैं इसे प्राइवेट रखना चाहती थी. यह एक अरेंज्ड मैच था. उनसे दो- तीन बार मिलने के बाद मुझे लगा कि वही मेरे लिए सही हैं. वो मुझे और मेरे काम की चीजों को समझते हैं. यह सब इतनी जल्दी हो गया कि यह वाकई रियल सा नहीं लगा.’ सबा खान अपनी बहन सोमी खान के साथ बिग बॉस 12 में कॉमनर्स के तौर पर दिखीं थीं.

इसे भी पढें. J&K: लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम के आरोप में शिक्षक समेत दो सरकारी कर्मचारी बर्खास्त, LG ने की कार्रवाई

 

More Articles Like This

Exit mobile version