अपनी हल्दी सेरेमनी में जमकर थिरके स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल, ‘झूमे जो पठान’ पर जमाया रंग

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Smriti Mandhana Palash Muchhal: बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल के भाई और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं.

जमकर नाचे Smriti Mandhana Palash Muchhal

बीते शुक्रवार को दोनों की हल्दी सेरेमनी रखी गई, जिसकी वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हल्दी की एक नई वीडियो सामने आई है, जिसमें पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना एक साथ डांस करते दिख रहे हैं. पेशे से ट्रेनर उमेश कांबले ने अपने इंस्टाग्राम पर पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की हल्दी सेरेमनी का अनदेखा वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में पलाश मुच्छल पिचकारी लेकर दूसरों पर रंग डाल रहे हैं और सबके चेहरे पर हल्दी लगी है. स्मृति और पलाश के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिल रही है.

झूमे जो पठान पर किया डांस

पलाश शाहरुख खान के गाने “झूमे जो पठान” पर थिरक रहे हैं और बाकी परिवार के साथ लोग भी मस्ती के रंग में डूबे दिखे. वीडियो में पलक भी अपनी होने वाली भाभी के साथ डांस करती दिख रही हैं. हल्दी सेरेमनी में भारतीय महिला टीम की बाकी खिलाड़ी भी थिरकती दिखीं. वीडियो में रेणुका सिंह, शिवाली शिंदे, जेमिमा रोड्रिग्स, और ऋचा घोष भी दिख रही हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

इससे पहले स्मृति मंधाना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वे अपनी भारतीय महिला क्रिकेटर टीम के साथ दिख रही थीं. वीडियो में सभी स्मृति से पूछते हैं कि “ऐ भाई, हुआ क्या,” जिसके बाद संजय दत्त स्टाइल में अपनी एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए स्मृति कहती है, “सूट सिलवा लो, समझो हो ही गया.” वहीं, इसी हफ्ते पलाश मुच्छल ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्मृति को शादी के लिए प्रपोज किया था. ये मैदान स्मृति के लिए बहुत खास है क्योंकि यहीं भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीत हासिल की थी और महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.

बता दें कि म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को इंदौर में होने वाली है. दोनों एक दूसरे को बीते 6 साल से डेट कर रहे हैं और अब भारत को वनडे वर्ल्ड कप जिताने के बाद कपल ने शादी का आधिकारिक एलान किया है.

ये भी पढ़ें- मैक्सिको की Fatima Bosch बनी मिस यूनिवर्स 2025, विवाद से भी रहा नाता

Latest News

पाकिस्तान भारत विरोधी अभियानों के लिए बांग्लादेश की जमीन का कर रहा इस्तेमाल, युवाओं को थमा रहा हथियार

Dhaka: पाकिस्तान भारत विरोधी अभियानों के लिए बांग्लादेश की जमीन का इस्तेमाल कर रहा है. वह इस देश के...

More Articles Like This

Exit mobile version