पिता की तरह पॉलिटिक्स ज्वाइन करेंगी Sonakshi Sinha? बोली- “लोग वहां भी नेपोटिज्म…”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sonakshi Sinha On Joining Politics: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों संजय लीला भंसाली की नई सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने ‘हीरामंडी’ में अपने ग्रे शेड अवतार से फैंस को इंप्रेस कर दिया है. भंसाली की इस सीरीज में सोनाक्षी ने फरीदान का किरदार निभाया है और दर्शक उनकी अदाकारी को काफी पसंद भी कर रहे हैं.

ऐसा कहा जा रहा है कि यह सोनाक्षी की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस है. ‘हीरामंडी’ को लेकर चारों तरफ से तारीफें बटोर रही सोनाक्षी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां अभिनेत्री से राजनीति में शामिल होने का सवाल पूछा गया. जिसपर एक्‍ट्रेस ने ऐसा जवाब दिया है, जिसके बाद उन्हें नेपोटिज्म पर ट्रोल करने वालों का भी मुंह बंद हो जाएगा.

क्या राजनीति में एंट्री लेंगी सोनाक्षी सिन्हा?

एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी सिन्‍हा से पूछा गया कि क्या वह भी अपने पिता की तरह आगे चलकर राजनीति में एंट्री लेंगी? इस सवाल पर अभिनेत्री ने बेहद मजेदार जवाब देते हुए कहा कि लोग वहां भी उनपर नेपोटिज्म का इल्जाम लगाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि उनमें नेता बनने वाली कोई काबिलियत नहीं है.

पिता की तरह नहीं हैं Sonakshi Sinha!

सोनाक्षी सिन्हा ने आगे कहा- ‘मजाक से हटके कहूं तो मुझे नहीं लगता है कि मैं ऐसा करूंगी, क्योंकि मैंने अपने पिता को ऐसा करते देखा है. मुझे नहीं लगता कि मुझमें इसके लिए कोई काबिलियत है. मेरे पिताजी लोगों के बीच रहने वाले शख्स हैं, जबकि मैं एक बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं.’

पिता के नक्श-ए-कदम पर चलेंगी सोनाक्षी

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, आपको लोगों का व्यक्ति बनना होगा, आपको उनके लिए मौजूद रहना होगा और यह देश के हर हिस्से से कोई भी अजनबी हो सकता है. मैंने अपने पिता को ऐसा करते देखा है, इसलिए ऐसा मत सोचो कि मुझमें यह बात है. तो सिर्फ इसके लिए राजनीति में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है.

यह भी पढ़े: Bengal News: पश्चिम बंगाल के बर्धमान में बोले PM मोदी- “जनता के सपनों को पूरा करना है मेरा सपना”

Latest News

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भारत की तेजी: 2030 तक 100-110 अरब डॉलर होगा चिप मार्केट

भारत का सेमीकंडक्टर चिप मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा है और विशेषज्ञों के अनुसार यह 2030 तक 100–110 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. सरकार द्वारा 2021 में शुरू किए गए सेमीकंडक्टर मिशन और विदेशी निवेश की पहलें इस उन्नति की नींव हैं. माइक्रोन जैसी कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रही हैं, जिससे देश तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है.

More Articles Like This

Exit mobile version