Sulakshana Pandit Death: मशहूर अभिनेत्री और गायिका सुलक्षणा पंडित का 71 वर्ष की उम्र में निधन, लंबे समय से थीं बीमार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sulakshana Pandit Death: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित का गुरुवार को निधन हो गया. 71 वर्ष की उम्र में उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं. सुलक्षणा पंडित 70 के दशक में हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय अदाकाराओं में से एक थीं. उन्होंने न केवल अभिनय में बल्कि गायिकी में भी अपना खास मुकाम बनाया था. सुलक्षणा, अभिनेत्री और गायिका विजयता पंडित की बहन थीं.

छोटी उम्र में शुरू किया काम

सुलक्षणा पंडित का जन्म 12 जुलाई 1954 को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हुआ था. उन्होंने सिर्फ 9 वर्ष की उम्र में गाना शुरू कर दिया था. वे 1967 की फिल्म ‘तकदीर’ में लता मंगेशकर के साथ ‘सात समंदर पार से’ गाने से मशहूर हुईं. इस एक्ट्रेस को 1976 में फिल्म संकल्प के गाने ‘तू ही सागर तू ही किनारा’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

उन्होंने साल 1975 में फिल्म उलझन से एक एक्ट्रेस के रूप में बॉलीवुड में कदम रखा था. कहा जाता है कि उस दौर में सुलक्षणा पंडित को सुपरस्टार संजीव कुमार से प्यार हो गया था. हालांकि, जब संजीव कुमार ने उनका प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया, तो सुलक्षणा ने जीवनभर अविवाहित रहने का फैसला कर लिया.

फिल्मी सफर

सुलक्षणा पंडित ने हेरा फेरी, वक्त की दीवार, अपनापन और खानदान जैसी कई हिट फिल्मों में शानदार अभिनय किया. अपने दौर में उन्होंने राजेश खन्ना, जितेंद्र, विनोद खन्ना, शशि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज सितारों के साथ काम किया. एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वे एक बेहतरीन गायिका भी थीं. उनका आखिरी प्लेबैक गाना फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ में था, जो 1996 में रिलीज हुई. इसे उनके भाइयों जतिन और ललित ने कंपोज किया था.

यह भी पढ़े: ‘लिटरेचर फेस्टिवल 2025’ का आज वाराणसी में होगा शुभारंभ, जुटेंगे देश-विदेश के साहित्यकार

Latest News

Bharat Express के CMD उपेंद्र राय ने गाजीपुर की विरासत को किया याद, कहा- यह जिला ज्ञान, साधना और संस्कृति की अद्भुत भूमि है

Ghazipur Literature Festival 2025: वाराणसी के होटल द क्लार्क्स में शुक्रवार को गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत एक गरिमामय...

More Articles Like This

Exit mobile version