Brain Stroke Symptoms : आज कल तो हर किसी के जीवन में तनाव होता है. ऐसे में तनाव के कारणbrain stroke का खतरा भी तेजी से बढ़ता है. बता दें कि यह एक ऐसी बीमारी है जो अचानक आता है और मरीज की जिंदगी पर गहरा असर डाल सकता है. कुछ लोग तो शुरूआत में इससे नजरअंदाज कर देते हैं और फिर बाद में गंभीर नतीजे सामने आते हैं. ऐसे में डॉ.का कहना है कि कि “यदि के लक्षणों से इसकी पहचान कर लिया जाए और समय पर इलाज शुरू किया जाए तो जान बचाई जा सकती है.”
जानकारी देते हुए उन्होंने ये भी बताया कि कम उम्र के लोगों में भी ये समस्या होती है. इस बीमारी का मुख्य कारण काम की अधिकता और तनाव लेना है. इसके साथ ही स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही करने से आप इस बीमारी शिकार हो सकते हैं. इतना ही बल्कि ये ब्रेन स्ट्रोक के खतरे को बढ़ा देता है.
अचानक सिरदर्द
बता दें कि इसका सबसे पहला लक्षण तेज सिरदर्द और अचानक चक्कर आना हो सकता है, लेकिन लोग इसे सामान्य थकान मानकर अनदेखा कर देते हैं.
धुंधला दिखाई देना
जानकारी के मुताबिक, स्ट्रोक के दौरान आंखों की नसों पर काफी असर पड़ सकता है, जिसके वजह से अचानक blurred vision या एक आंख से दिखाई देना बंद हो सकता है.
भाषा को समझने में दिक्कत
इसके साथ ही बता दें कि यदि किसी को व्यक्ति को अचानक बोलने में अटकने लगे और सामने वाले को उसकी बात न समझ आए. ऐसे मे उसे speech difficulty in stroke का लक्षण हो सकता है.
हाथ-पैर काम न करना
सबसे महत्वपूर्ण बात ब्रेन स्ट्रोक का एक सामान्य संकेत शरीर के एक हिस्से में कमजोरी महसूस होना. क्योंकि आमतौर पर यह चेहरे, हाथ या पैरों में महसूस होता है.
संतुलन बिगड़ना
प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक संतुलन बिगड़ना, चलने में दिक्कत होना या बार-बार गिरना भी स्ट्रोक का चेतावनी संकेत हो सकता है.
पैरालिसिस के लक्षण
समय पर इलाज न कराने ने मरीज के शरीर का एक हिस्सा स्थायी रूप से कमजोर हो सकता है.
मेमोरी लॉस होना
इसके साथ ही अधिक स्ट्रेस लेने से स्ट्रोक का असर दिमाग की नसों पर पड़ता है, जिससे memory loss का खतरा होता है.
बोलने की क्षमता न होना
इतना ही नही बल्कि कमजोरी के कारण व्यक्ति के अंदर बोलने और समझने की भी क्षमता नही रहती. जिससे उसकी भाषा को पहचानने और बोलने की क्षमता पर गहरा असर पड़ सकता है.
मानसिक तनाव
स्ट्रोक के कारण अक्सर मरीज depression and anxiety का शिकार हो जाते हैं.
मृत्यु का खतरा
यह बीमारी इतनी खतरनाक है कि समय पर इलाज न मिलने पर यह जानलेवा भी साबित हो सकता है.
इसे भी पढ़ें :- सफेद बालों को प्राकृतिक रंग में बदलने का वादा करता है यह इंजेक्शन, जानें कैसे काम करता है यह तरीका