Eye Care Tips: लगातार मोबाइल और लैपटॉप चलाने से कमजोर हो रही है नजर? अपनाएं ये 5 असरदार टिप्स, आंखें रहेंगी हेल्दी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Eye Care Tips: आज के डिजिटल युग में मोबाइल और लैपटॉप का अधिक उपयोग हमारी आंखों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया है. लगातार स्क्रीन पर काम करने से आंखों में जलन, थकान, ड्राईनेस और धुंधलापन जैसी समस्याएं आम हो गई हैं. यदि इन लक्षणों को नजरअंदाज किया जाए, तो समय के साथ आंखों की रोशनी भी कमजोर हो सकती है.

लेकिन अच्छी बात यह है कि कुछ आसान से नेचुरल उपायों को अपनाकर हम आंखों की सेहत को बनाए रख सकते हैं और आंखों पर तनाव को कम कर सकते हैं. आइए जानते हैं आंखों की देखभाल के लिए जरूरी कुछ बेहद असरदार टिप्स.

👀 1. 20-20-20 नियम जरूर अपनाएं

अगर आप दिनभर लैपटॉप या मोबाइल स्क्रीन पर काम करते हैं, तो हर 20 मिनट के बाद, 20 फीट दूर किसी वस्तु को कम से कम 20 सेकंड तक देखें.
🔹 इससे आंखों की मसल्स को आराम मिलता है और थकान कम होती है.
🔹 यह आदत डिजिटल आई स्ट्रेन से बचाती है.

💻 2. स्क्रीन की सही दूरी और ऊंचाई रखें

  • स्क्रीन आपकी आंखों से कम से कम एक हाथ की दूरी पर होनी चाहिए.
  • मॉनिटर या मोबाइल की पोजीशन आंखों के स्तर से थोड़ी नीचे रखें. इससे तेज रोशनी सीधे आंखों में नहीं पड़ती और आंखों में जलन या दर्द से बचाव होता है.

👁️‍🗨️ 3. बार-बार पलक झपकाएं

स्क्रीन पर लगातार देखने से लोग पलकों को झपकाना भूल जाते हैं, जिससे आंखें सूखने लगती हैं.

  • बार-बार पलक झपकाने से आंखें नम बनी रहती हैं.

  • इससे ड्राईनेस और जलन की समस्या से राहत मिलती है.

🥗 4. आंखों के लिए सही डाइट लें

आपकी डाइट में ऐसे खाद्य पदार्थ शामिल होने चाहिए जो आंखों की रोशनी को बनाए रखने में मदद करें:

  • पालक, मक्का (कॉर्न), पपीता जैसे फूड्स में ल्यूटिन और ज़ियाक्सैंथिन नामक एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं.

  • ये तत्व आंखों को ब्लू लाइट से सुरक्षा प्रदान करते हैं और दृष्टि को लंबे समय तक ठीक रखते हैं.

😴 5. आंखों को भरपूर आराम दें

  • रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लें.

  • नींद की कमी से आंखों पर तनाव और थकान बढ़ जाती है, जिससे उनकी कार्यक्षमता घटती है.

  • पर्याप्त नींद से आंखों को रीफ्रेश और रिलैक्स करने का समय मिलता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है. इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में न लें। किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या संदेह के लिए कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें.

Latest News

भारत-चीन की नजदीकी से बौखलाए ट्रंप के ट्रेड एडवाइजर नवारो, दे दिया ये बड़ा बयान

PM Modi Xi Jinping Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से दुनियाभर में आर्थिक उथल-पुथल मच गई है....

More Articles Like This