Paracetamol Side Effects: हल्के बुखार में भी खा लेते हैं पैरासिटामोल तो हो जाएं अलर्ट, वरना हो सकती है गंभीर समस्या

Paracetamol Side Effects: सर्दियों के सीजन की शुरआत हो चुकी है. बदलते मौसम में खासी, जुकाम और बुखार जैसी समस्याएं होने लगती हैं. ऐसे में कुछ लोगों की आदत होती है कि, हल्का सा भी बुखार होने पर वो पैरासिटामोल (Paracetamol) खा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, बिना मेडिकल सलाह के पैरासिटामोल खाना नुकसानदायक हो सकता है. हल्के बुखार में उस ओवर-द-काउंटर दवा तक पहुंचने से पहले पैरासिटामोल (Paracetamol Side Effects) से होने वाले नुकसान के बारे में जान लें…

जानें डॉक्टर्स की सलाह
हेल्थ एक्सपर्ट्स की माने तो, हर छोटी-छोटी बीमारी में पैरासिटामोल लेने से सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. हालांकि, पैरासिटामोल नुकसानदायक नहीं होता है, लेकिन कई परिस्थितियों में इसका ओवरडोज लेने से किडनी-लिवर से संबंधित खतरा हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, दुनियाभर में सबसे अधिक ओवरडोज ली जाने वाली दवा पैरासिटामोल है. कुछ मामलों में इसका ओवरडोज लेने से लिवर फेलियर का जोखिम हो सकता है. साल 2021 में, पैरासिटामोल को अधिक मात्रा में लेने से इंग्लैंड और वेल्स में 227 लोग अपनी जान गवां बैठे थे.

ये भी पढ़ें- Weight Loss Tips: नहीं पड़ेगी जिम और एक्सरसाइज की जरूरत, इस आसान तरीके से कम करें पेट की चर्बी

अधिक मात्रा में पैरासिटीमोल लेने से बचें
डॉक्टर्स ये सलाह देते हैं कि, यदि हल्का बुखार है या सिरदर्द है तो, 24 घंटे के अंदर 2000mg तक का खुराक लिया जा सकता है. इससे कोई नुकसान नहीं होता है, लेकिन अक्सर लोग पैरासिटामोल को लिक्विड फॉर्म में लेते वक्त इसकी मात्रा का ध्यान नहीं रखते हैं. इससे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. यदि कोई हर रोज पैरासिटामोल खाता है तो उसे सावधान होने की आवश्यकता है.

अधिक डोज से होने वाले नुकसान
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दवा के ओवरडोज के लक्षण दिखें, ये जरूरी नहीं है, लेकिन कुछ लोगों को उल्टी जैसी समस्या महसूस हो सकती है.
मानसिक भटकाव या भ्रम हो सकता है.
लीवर के पास दर्द की समस्या.
लो ब्लड शुगर का खतरा.
सांस लेने की समस्या.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version