अमेरिका के नियाग्रा फॉल को टक्कर देता है यह खूबसूरत हिल स्टेशन, नेचर लवर्स जरूर बनाएं घूमने का प्लान

Bhedaghat Tourist Place : आज कल के समय में दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोग जैसे ही छुट्टी या लंबा वीकेंड आता है तो छुट्टियां मनाने उत्तराखंड या हिमाचल चल देते हैं. लेकिन इस जगह की भीड़ देखकर लोगों को शांति और सुकुन की जगह पर जाने का मन करता है. यदि आप भी ऐसी जगह जाना चाहते हैं तो भेड़ाघाट जा सकते हैं. बता दें कि मध्यप्रदेश का भेड़ाघाट बड़ा ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां चारों ओर फैली हरियाली और खूबसूरत नजारे दिल को लुभाने के लिए काफी हैं. जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार भेड़ाघाट मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित है. ऐसे में यहां का धुआंधार जलप्रपात देखने लोग बेताब होते है. बता दें कि एक बड़ी से पहाड़ी से गिरता ये वॉटरफॉल आपको बेहद रोमांचक लगेगा. इसके साथ ही जबलपुर के भेड़ाघाट का धुआंधार फॉल बारिश के दिनों में अमेरिका के नियाग्रा फॉल को भी टक्कर देता है. ऐसे में छुट्टियों के दिनों में एक बार भेड़ाघाट घूमने का प्लान जरूर बनाएं.

जबलपुर से 20 किलोमीटर दूर यह खूबसूरत जगह

बता दें कि यह जगह जबलपुर से 20 किलोमीटर दूर है. साथ ही यहां की सम्मोहक सुंदरता और खूबसूरत झरने से जबलपुर सैलानियों को खासा आकर्षित करता है. इतना ही नही बल्कि बारिश के बाद और सर्दियों में यहां की खूबसूरती अपने चरम पर होती है. इसके साथ ही पहाड़ों से गिरता हुआ यह झरना और भी ज्‍यादा खूबसूरत लगता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार धुआंधार फॉल नर्मदा नहीं पर बनता है. बता दें कि झरने से पानी काफी ऊपर से गिरने पर चारों ओर धुआं ही धुआं नजर आता है. ऐसे में यहां पानी इतनी तेजी से गिरता है कि धुंध जैसी दिखाई देती है और इसी वजह से इसका नाम धुआंधार फॉल रखा गया है.

भेड़ाघाट पहुंचने के लिए करें उपयोग

जानकारी के मुताबिक यहां जानें के लिए आपको पहले जबलपुर जाना होगा और यहां पहुंचने के बाद 30 किलोमीटर दूर भेड़ाघाट है. जहां धुआंधार वाटर फॉल आपको दिखाई देगा. बता दें कि यहां कि हरी-भरी ऊंची पहाड़ियों और चट्टानों के बीच बना ये वाटर फॉल बेहद खूबसूरत है. इसके साथ ही यहां जानें के लिए आप अपना भी साधन इस्‍तेमाल कर सकते हैं या बस, टैक्सी और ऑटो-रिक्शा का उपयोग कर सकते हैं.

शांत और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर वातावरण

इस दौरान जैसे-जैसे आप धुआंधार फॉल के नजदीक पहुंचेंगे, आपको धुंध नजर आने लगेगी. साथ ही हवा में ताजगी और नमी होगी और थोड़ी ही दूर से आपको झरने से पानी गिरने की तेज आवाज सुनाई देने लगेगी. बता दें कि जलप्रपात का यहां ये खूबसूरत दृश्य आपको रोमांचित कर देगा. ऐसे में नर्मदा नदी का पानी यहां इतनी तेजी से गिरता है कि पानी का एक सफेद पर्दा जैसा बन जाता है. जो कि दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है. इतना ही नही बल्कि यहां पहुंचने के बाद आपको आसपास आपको सिर्फ और सिर्फ शांत वातावरण और पहाड़ियां नजर आएंगी.

इसे भी पढ़ें :महाराष्ट्र: रायगढ़ जिले के ताम्हिनी घाट में गहरी खाई में गिरी थार, छह युवकों की दर्दनाक मौत

Latest News

अब पूरे साल की गिफ्टिंग होगी आसान, 30 नवंबर को भारत मंडपम में लॉन्च होगा Shubhkamnayeh प्लेटफॉर्म

आख़िरी समय पर गिफ्ट खोजने की टेंशन अब खत्म होने वाली है. चाहे जन्मदिन याद न रहे, सालगिरह की...

More Articles Like This

Exit mobile version