Payal Designs: दुल्‍हन को तोहफे में देने के लिए परफेक्‍ट हैं ये पायल, देखें खूबसूरत डिजाइन

Must Read

Payal Designs for brides: शादी हर किसी के लिए बेहद खास होता है. वहीं बात करें लड़कियों की तो शादी की तारीख फक्‍की होते ही घर वाले अपनी लाडली के खास दिन को और खास बनाने में जुट जाते हैं. हल्दी-मेहंदी सेरेमनी से लेकर विदाई तक के लिए दुल्हन खास तैयारी करती है. इसमें परिवार के साथ-साथ दोस्त और रिश्तेदार भी दुल्‍हन की मदद करते हैं. शादी में दुल्हन को तोहफा देने का रिवाज भी होता है.

ऐसे में हर कोई ये चाहता है कि वो कुछ ऐसा दें जिसका इस्‍तेमाल लड़की शादी के बाद कर सके. ज्यादातर लोग पायल को अच्‍छा विकल्‍प मानते हैं, क्योंकि शादी के बाद दुल्हनें काफी मन से पायल पहनती हैं. पायलों की मधुर आवाज मन को मोह लेती है. अगर आप भी किसी दुल्हन को पायल तोहफे में देना चाहते हैं तो हम आपको इसके लेटेस्ट डिजाइन (Payal Designs for Brides) दिखाने जा रहे हैं.  

 दुल्हा-दुल्हन पायल

दुल्‍ह—दुल्‍हन पायल दुल्‍हन के लिए बेस्‍ट गिफ्ट हो सकता है. अगर कुछ ऐसे डिजाइन की तलाश में हैं, जिसमें शादी की निशानी बनी हो तो ये एक बेहतर विकल्प है. बता दें कि ऐसी पायल ऑर्डर देकर बनवाई जा सकती है.

बारीक काम वाली पायल

बारीक काम वाली पायल देखने में बेहद खूबसूरत लगती है. आप इसे अपने हिसाब से ऑर्डर देकर भी बनवा सकते हैं. ये देखने में बेहद कमाल की लगती है.

सिंपल डिजाइन पायल

अगर आप पायल का कोई ऐसे डिजाइन की तलाश में हैं, जिसे दुल्हन रोज पहन पाए तो ये एक बेहतर विकल्प है. आमतौर पर इस तरह की पायलें महिलाएं घरों में रोजाना पहनती हैं. 

मोती लगी पायल

सोने की लेयर के साथ महीन मोतियों वाली पायल देखने में बेहद खूबसूरत लगती है. आप चाहें तो मोतियों के बीच-बीच में हल्के घुंघरू भी लगवा सकते हैं. 

बिछिया जुड़ी पायल

यह पायल दुल्हनों को बहुत पसंद आती है. इससे बिछिया जुड़ा रहता है. मेहंदी लगे पैरों में ये देखने में कमाल की लगती है. इसे आप अपने बजट में हल्का या भारी बनवा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :- Water chestnut: सर्दियों में सेहत के लिए वरदान है ये फल, डाइट में जरूर करें शामिल, मिलेंगे जबरदस्‍त फायदे

 

 

Latest News

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा की आराधना, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: भगवती के उपासना का महापर्व नवरात्रि (Shardiya Navratri 2025 3rd Day) का समय चल...

More Articles Like This