चांद से चेहरा पाने के लिए करें रतनजोत का इस्‍तेमाल, बाल झड़ने की परेशानी से मिलेगी निजात

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ratanjot: रतनजोत एक औषधीय पौधा है, जो हिमालय क्षेत्र के साथ-साथ उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी पाया जाता है, लेकिन जंगलों के दोहन की वजह से ये पौधा मिलना दुर्लभ हो गया है. रतनजोत की जड़ों का आयुर्वेद में बहुत महत्व बताया गया है. रतनजोत की जड़, बीज, फल और पत्ते का इस्तेमाल गंभीर बीमारियों के इलाज में किया जाता है.

यह पौधा एक नहीं, बल्कि अनेक रोगों के निवारण में काम आता है, लेकिन इसकी जड़ का सबसे ज्यादा इस्तेमाल सुंदरता को निखारने और स्किन से जुड़े रोगों के लिए किया जाता है.

चेहरे और बालों के लिए भी असरदार

इसकी जड़े गहरे लाल या भूरे रंग की होती हैं, जिनका पाउडर और तेल दोनों बाजार में मिल जाते हैं. आयुर्वेद में रतनजोत की जड़ को ठंडा, पित्त हारक और रक्त को शुद्ध करने वाला माना गया है. इसमें चेहरे को निखारने, त्वचा रोगों, बालों के रोग और जलन जैसी समस्या को हरने के गुण होते हैं.

घाव भरने में भी मददगार

रतनजोत की जड़ में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो घाव भरने में मदद करते हैं, कटने या जलने से होने वाली परेशानी में राहत देते हैं और त्वचा पर होने वाली एलर्जी से राहत देते हैं. इसके लिए घाव पर या जलन पर रतनजोत की जड़ का पेस्ट या इसका तेल भी लगाया जा सकता है. ये त्वचा के लिए किसी दवाई की तरह ही काम करते हैं.

डैंड्रफ की समस्‍या से भी मिलेगा छुटकारा

अगर बाल असमय सफेद हो रहे हैं, तो रतनजोत की जड़ से नेचुरल डाई बना सकते हैं.  इसके लिए रतनजोत की जड़ के पाउडर को नारियल तेल या सरसों के तेल में गर्म करें और हल्का ठंडा होने पर अप्लाई करें. इससे बालों के झड़ने की समस्या कम होती है, स्कैल्प पर होने वाली फंगस से छुटकारा मिलता है और डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है. ये बालों को नेचरल तरीके से काला करने में भी मदद करता है.

चेहरें को चमकदार बनाने में भी कारगर  

रतनजोत से तैयार तेल होंठों को गुलाबी बनाए रखने में मदद करता है. यह होंठों पर होने वाला कालापन कम करता है और प्राकृतिक गुलाबी रंग देता है. इसके साथ ही सौंदर्य को निखारने में रतनजोत का मुकाबला नहीं है. चेहरे पर पुराने से पुराने काले धब्बे या चेहरे का निखार लौटाने में रतनजोत मदद करता है. इसके लिए रतनजोत के पाउडर को मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल के साथ मिलाकर फेस पैक बनाकर लगाएं. ऐसा हफ्ते में दो बार करें तो चेहरा चांद की तरह चमकने लगेगा.

इसे भी पढें:- सरल और असरदार सुबह की आदतें, जो बच्चों के दिमाग को बनाएंगी तेज

Latest News

Aaj Ka Rashifal: इन 3 राशियों के लिए मंगलकारी रहेगा आज का दिन, जानें राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 25 November 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This