दुबई जानें का प्लान बना रहे हैं या…, तो कभी न करें ये गलती, हो सकती है जेल

Travel Tips: दुनिया में दुबई एक ऐसी जगह है जहां की लग्ज़री लाइफस्टाइल और खूबसूरत बीच हर किसी का दिल जीत लेते हैं. लकिन बता दें कि यहां के कानून भी उतने ही सख्त और मशहूर है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार छोटी-सी गलती भी आपको मुश्किल में डाल सकती है साथ ही जेल की भी पहुंचा सकती है. ऐसे में अगर आप दुबई जानें का प्‍लान बना रहे हैं तो  ये गलतियां करने से बचें.

पब्लिक प्लेस पर रोमांस करना: जानकारी के मुताबिक दुबई की सड़कों पर खुलेआम गले मिलना, किस करना या हाथ पकड़कर ज्यादा देर तक रोमांटिक मूड में रहना कानून के खिलाफ है. ऐसा करने से आप कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

शराब पीकर पब्लिक में घूमना: इसके साथ ही जिनके पास लाइसेंस है सिर्फ वही क्लब या होटल में शराब पी सकते हैं. लेकिन ध्‍यान रहे कि नशे की हालत में सड़क पर दिखे तो काफी मुश्किलें झेलनी पड़ सकती है. दुबई में पब्लिक ड्रिंकिंग और ड्रंक बिहेवियर पर सख्त पाबंदी है.

सरकारी बिल्डिंग्स की फोटो खींचना: बता दें कि दुबई के कुछ जगहों पर फोटोग्राफी सख्‍त मना है. विशेष रूप से सरकारी ऑफिस, पुल, मिलिट्री एरिया या एयरपोर्ट की फोटो खींचते पकड़े गए तो जेल तक जाना पड़ सकता है.

सार्वजनिक जगह पर गाली-गलौज: यदि आपने गलती से भी गुस्‍से में सार्वजनिक स्‍थान पर गाली देते हैं या हाथापाई करते हैं तो आपके खिलाफ तुरंत एक्‍शन लिया जाएगा. क्‍योंकि यहां पब्लिक प्लेस में बदतमीजी और दुर्व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाती.

ड्रग्स या ई-सिगरेट साथ रखना: दुबई जैसे शहर में ड्रग्स, गांजा या और भी किसी प्रकार के नशे की चीज़ पर पूरी तरह से बैन है. इतना ही नही बल्कि कुछ दवाइयां भी प्रतिबंधित हैं. बता दें कि ई-सिगरेट का गलत इस्तेमाल भी बड़ी सजा दिला सकता है.

लोकल लोगों की इजाज़त के बिना फोटो खींचना: यदि आप राह चलते किसी लोकल महिला या फैमिली की फोटो उनकी इजाज़त के बिना खींचते हैं तो ये बहुत बड़ी गलती मानी जाती है.

छोटे कपड़े पहनना: बता दें कि दुबई में बीच या क्लब के अलावा पब्लिक प्लेस पर बहुत छोटे या खुले कपड़े पहनना ठीक कानून के नजरों में गलत हैं. इसलिए शॉर्ट्स, डीप नेक या बहुत रिवीलिंग ड्रेस पहनने से बचें.

ये भी पढ़ें :- मेनोपॉज से महिलाओं को इस बीमारी का बढ़ता है खतरा, इस प्रकार से करें बचाव

Latest News

12 September 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

12 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version