Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
योग साधना के प्रतीक और पद्मश्री से सम्मानित शिवानंद बाबा का शनिवार रात करीब 9 बजे निधन हो गया. वह 128 वर्ष के थे. बता दें कि उन्हें 2022 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. वह दुर्गाकुंड के कबीर नगर में रहते थे. सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें बीएचयू के सर सुंदर लाल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार रविवार को हरिश्चंद्र घाट पर भक्तों के आने के बाद किया जाएगा. शिवानंद बाबा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है.
पीएम मोदी ने जताया शोक
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, “योग साधक और काशी निवासी शिवानंद बाबा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. योग और साधना को समर्पित उनका जीवन देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा. योग के जरिए समाज की सेवा के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था. शिवानंद बाबा का शिवलोक प्रयाण हम सब काशीवासियों और उनसे प्रेरणा लेने वाले करोड़ों लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं इस दुःख की घड़ी में उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.”
सीएम योगी ने भी जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवानंद बाबा को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, योग के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान देने वाले काशी के प्रख्यात योग गुरु पद्म श्री स्वामी शिवानंद जी का निधन अत्यंत दुखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आपकी साधना एवं योगमय जीवन संपूर्ण समाज के लिए महान प्रेरणा है. आपने अपना पूरा जीवन योग के विस्तार में समर्पित कर दिया. बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल अनुयायियों को यह अथाह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!
शिवानंद बाबा योग के प्रति थे सजग
शिवानंद बाबा वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के दुर्गाकुंड स्थित कबीर नगर में रहते थे. इतने बुजुर्ग होने के बाद भी वह हर रोज नियमित रूप से योग और प्राणायाम करते थे. उनका जीवन सादगी, संयम और ब्रह्मचर्य का एक आदर्श उदाहरण था.