Aaj Ka Mausam: दिल्ली में बारिश की दस्तक या गर्मी का कहर? बंगाल की खाड़ी से उठी हलचल बढ़ा रही टेंशन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Mausam: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हर दिन मौसम का नया रंग देखने को मिल रहा है. कभी तेज धूप से गर्मी और उमस बढ़ जाती है, तो कभी हल्के फुहारें मौसम को थोड़ा सुहावना बना देते हैं. हालांकि, बीते कुछ दिनों से राजधानी में झमाझम बारिश नहीं हुई है, जिससे न तो गर्मी से राहत मिल रही है और न ही लोग मानसून का असली आनंद उठा पा रहे हैं.

इस बीच, मौसम को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर एरिया बन रहा है और साथ ही मॉनसून ट्रफ भी एक्टिव हो रही है. मौसम विभाग का मानना है कि इसका असर जल्द ही दिल्ली-NCR में देखने को मिलेगा, जिससे आंधी, तेज बारिश और तूफान जैसे हालात बन सकते हैं.

कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम?

दिल्ली-NCR के लोगों को गर्मी और उमस से फिलहाल पूरी राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 21 अगस्त यानी गुरुवार को राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

अनुमान है कि दोपहर से शाम के बीच बारिश की हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. इसके साथ ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. हालांकि, यह बारिश गर्मी और उमस से पूरी तरह राहत नहीं दिलाएगी. आईएमडी ने साफ किया है कि फिलहाल तापमान और नमी में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है.

यूपी में मौसम का हाल

यूपी में आज (गुरुवार) के लिए तेज बारिश के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी का कहना है कि पश्चिमी यूपी में आज भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने लोगों को सावधान रहने की भी सलाह दी है.

इसके आलावा, राज्य के 5 जिले ऐसे भी हैं जो बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं, जिसके कारण लगभग 3 लाख से ज्यादा लोगों को इसका नुकसान उठाना पड़ा है.

मुंबई में आफत बनी बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त

मुंबई में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश ने शहर को बेहाल कर दिया है. जलभराव, ट्रैफिक जाम और टूटे हुए संपर्कों के चलते आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.

हालात इतने खराब हैं कि कई परिवारों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं, तो कुछ लोग अपने परिजनों से भी बिछड़ गए हैं. इस बीच, आईएमडी ने मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

यह भी पढ़े: फिर मिली दिल्ली के 5 स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Latest News

भारत के लिए लिपुलेख दर्रा है अहम, जिस पर नेपाल करता है झूठा दावा…, चीन से भी जुड़ा इसका हित

India Nepal Tension : लिपुलेख दर्रा, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में हिमालय के ऊंचे पहाड़ों में 5,115 मीटर की...

More Articles Like This

Exit mobile version