‘वोट अधिकार यात्रा’ के दौरान Rahul Gandhi के जानकी मंदिर जानें पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम, बोले- ‘इस पाखंड से चुनाव नहीं जीत पाओगे…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पूरे राज्य में “वोटर अधिकार यात्रा” की शुरुआत की है. इस यात्रा के दौरान वे विभिन्न जिलों का दौरा कर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और जनता को उनके मतदान अधिकारों के प्रति जागरूक बना रहे हैं. इसी क्रम में राहुल गांधी सीतामढ़ी जिले पहुंचे, जहां उन्होंने मां जानकी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

राहुल गांधी के जानकी मंदिर यात्रा पर अब विवाद छिड़ गया है. आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उनके जानकी मंदिर यात्रा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी की जानकी मंदिर दर्शन को पाखंड करार दिया.

पाखंड से नहीं जीत सकते चुनाव- आचार्य प्रमोद कृष्णम

आचार्य कृष्णम ने एक्स पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि आप राम मंदिर के निमंत्रण को अस्वीकार कर देते हैं और जानकी मंदिर जाकर मां जानकी के दर्शन करने का दिखावा करते हैं. ये पाखंड है. राहुल गांधी इस पाखंड के जरिये कभी नहीं चुनाव जीत सकते हैं. वहीं महागठबंधन के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली देने के मामले में भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उनपर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी को मूर्ख तक करार दिया.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को बताया मूर्ख

अपने ट्वीट में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, मोदी को गाली देते-देते मन नहीं भरा तो अब उनकी ‘मां’ को गाली देना शुरू कर दिया. उन्होंने राहुल गांधी को मूर्ख बताते हुए कहा कि ये भारत है. यहां मां की पूजा की जाती है. शत्रु की भी मां को प्रणाम किया जाता है.

राहुल को छोड़ देनी चाहिये राजनीति

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी को राजनीति छोड़ने की सलाह तक दे डाली. उन्होंने आगे कहा कि, अब 55 साल के हो गए होंगे. अगर अब भी आपको इतनी समझ नहीं आई तो राजनीति छोड़ देना चाहिये. आप क्यों रोज-रोज अपनी दादी की आत्मा को कष्ट पहुंचाते हो.

क्या है मामला?

बता दें कि, SIR को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के द्वारा निकाला जा रहा वोटर अधिकार यात्रा का काफिला बुधवार को दरभंगा पहुंचा था. इसको लेकर जाले विधानसभा क्षेत्र के सिमरी में कांग्रेस के द्वारा मंच लगाया गया था. जहां मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दी गई थी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा था. फिलहाल पुलिस ने पीएम मोदी की मां को गाली देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा के रूप में हुई है.

Latest News

निर्वाचन आयोग को मिलेगा अब अपना ऑफिस, CM योगी ने किया भवन का शिलान्यास

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के अवध विहार योजना में करीब 50 करोड़ की लागत से...

More Articles Like This

Exit mobile version