अब आसमान में कभी नहीं उड़ेगा ‘171’ नंबर का विमान, एयर इंडिया और AI एक्सप्रेस का ऐलान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ahmedabad Plane Cash: 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया का फ्लाइट AI-171 टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद ही हादसे का शिकार हो गई. इस दौरान विमान के अंदर मौजूद 242 लोगों में से 241 की जान चली गई. वहीं, इस विमान हादसे के बाद एयर इंडिया विमान कंपनी ने बड़ा ऐलान किया है.

दरअसल, एयर इंडिया और एयर इंडिया (AI) एक्सप्रेस उड़ान संख्या ‘171’ का इस्तेमाल कभी नहीं करेंगी. इस बात की जानकारी शनिवार को दी गई. बता दें कि उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान संख्या ‘एआई 171’ का संचालन कर रहा था.

अब फ्लाइट संख्या ‘एआई 171’ के बजाय ‘एआई 159’

सूत्रों के मुताबिक, ये आम चलन है कि घातक उड़ान दुर्घटनाओं के बाद एयरलाइंस विशेष उड़ान संख्या का इस्‍तेमाल करना बंद कर देती है. सूत्रों की मानें तो अब 17 जून से अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान संख्या ‘एआई 171’ के बजाय ‘एआई 159’ होगी. बता दें कि बुकिंग प्रणाली में आवश्यक बदलाव शुक्रवार को कर दिए गए हैं.

इसके पहले ‘आईएक्स 171’ को किया गया बंद

वहीं, एक अन्‍य सूत्र ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी अपनी उड़ान संख्या ‘आईएक्स 171’ को बंद करने का फैसला किया है, जो दिवंगत आत्माओं के प्रति सम्मान का प्रतीक है. बता दें कि इससे पहले साल 2020 में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोझीकोड में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान की उड़ान संख्या का उपयोग करना भी बंद कर दिया था. इस हादसे में 21 लोग मारे गए थे.

इसे भी पढें:-पश्चिम एशिया की ओर बढ़े अमेरिकी वॉरशिप; Iran एक साथ दागेगा 1800 मिसाइलें, नेतन्याहू को सुरक्षित स्थान पर किया गया शिफ्ट

Latest News

Netanyahu के खिलाफ इजराइली जनता में भारी गुस्सा, विरोध में लाखों लोग सड़कों पर उतरे

Israel IDF Recruitment: इज़राइल में सेना में सर्विस देना जरूरी रखा गया है. इसको लेकर नेतन्याहू के खिलाफ इजराइली...

More Articles Like This

Exit mobile version