Amarnath Yatra: श्री अमरनाथ जी यात्रा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है. यात्रा के तीसरे दिन भी बालटाल और नुनवन आधार शिविरों से बाबा बर्फानी के भक्तों का तीसरा जत्था हर-हर महादेव के जयघोष के बीच पवित्र अमरनाथ गुफा की ओर रवाना हुआ. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पहले दो दिनों में 26,863 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंचे.
घाटी में पड़ रही जबरदस्त गर्मी का भी श्रद्धालुओं पर कोई असर नहीं दिख रहा है. भक्त पूरी तरह से शिव की भक्ती में लीन नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आधार शिविरों से सुबह करीब पांच बजे भक्तों का जत्था बम-बम भोले और जय शिव शंकर के जयघोष लगाते हुए पवित्र गुफा की ओर रवाना हुए.
करीब साढ़े सात हजार से अधिक यात्री तीसरे दिन गुफा की ओर रवाना हुए. नुनवन आधार शिविर से अपनी यात्रा शुरू करने वाले पुणे से आये महेश ने कहा कि वह पिछले करीब नौ वर्षों से यात्रा पर आ रहे हैं, लेकिन इस वर्ष मौसम पिछले कई वर्षों की तुलना में काफी गर्म है, लेकिन भोले नाथ की कृपा से भक्तों पर मौसम का कोई खास प्रभाव नहीं है.