Baba Vanga: अपने भविष्य के बारे में जानने की तो सभी को इच्छा होती है, लेकिन इसी बीच आपसे कोई कह दें कि भविष्य में आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिससे आपको सतर्क रहने की जरूरत है, तो क्या आप यकीन करेंगे? शायद हां भी या फिर नहीं नहीं भी. लेकिन वहीं, यदि साइंस की बात हो तो आप जरूर विश्वास करेंगे. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो भविष्य बताने का दावा तो करते ही हैं बल्कि उनकी भविष्यवाणियां सच भी हुई हैं.
सच हो चुकी है बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां
ऐसे ही एक भविष्यवक्ता रही बाबा वेंगा. जिन्हें बाल्कन की नास्त्रेदमस के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल, इनकी कई भविष्यवाणियां है जो सच हुई है इसी वजह से लोगों को अब इनकी बातों पर विश्वास और भी गहरा हो गया है.
दरअसल बाबा वेंगा ने साल 2088 को लेकर कुछ ऐसी भविष्यवाणी की है, जो शायद आपको हैरत में डाल दे. हालांकि ये सच होगी या नहीं ये तो समय आने पर ही पता चलेगा. लेकिन इससे पहले चलिए जान लेते हैं कि आखिर वो भविष्यवाणी है क्या?
तेजी से बूढ़े होंगे लोग
बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी आपको सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन उनकी ऐसी भविष्यवाणियां सच हुई है. इस भविष्यवाणी में कहा गया है कि साल 2088 में एक ऐसा वायरस आएगा ये वायरस इंसानों को काफी जल्दी बूढ़ा बना देगा.
इस वायरस का असर इतना गहरा होगा कि युवा अवस्था में ही लोग बुढ़ापे की ओर बढ़ जाएंगे और उनकी जीवन अवधि काफी घट जाएगी. आज जब दुनिया क्लाइमेट चेंज, प्रयोगशालाओं में बनाए जा रहे वायरस और बायोलॉजिकल वॉर की आशंकाओं से जूझ रही है तो बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी और भी डरावनी लगने लगती है.
कौन थीं बाबा वेंगा?
बता दें कि 1911 में उत्तरी मैसेडोनिया के एक गांव में जन्मी वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा, आगे चलकर बाबा वेंगा नाम से मशहूर हुईं. उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में एक तूफान ने उनकी आंखों की रोशनी छीन ली, लेकिन इसके बाद उनके जीवन में ऐसा मोड़ आया जिसने उन्हें सामान्य इंसान से अलग बना दिया.
माना जाता है कि अंधेपन के बाद उन्होंने भविष्य देखने की क्षमता विकसित कर ली थी. इसके बाद 30 वर्ष की उम्र से पहले ही वह लोगों के बीच अपनी उपचार विधियों और भविष्यवाणियों के लिए प्रसिद्ध हो गईं. यहां तक कि बुल्गारिया के राजा बोरिस तृतीय और सोवियत संघ के नेता लियोनिद ब्रेजनेव भी उनसे मिलने और सलाह लेने पहुंचे थे.
इसे भी पढें:-सिंगापुर के पीएम से मिले पीयूष गोयल, भारत के साथ साझेदारी बढ़ाने के मुद्दें पर हुई चर्चा