Bharat Express Bihar Conclave: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज हो चुकी है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने रणनीतिक दांव-पेच आजमा रहे हैं. जहां एक ओर विपक्ष लगातार सत्तारूढ़ दल को घेरने की कोशिशों में जुटा है, वहीं सत्ता पक्ष भी विपक्ष के वार को बेअसर करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है.
इसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के बीच, भारत एक्सप्रेस ने सोमवार को पटना में एक विशेष मेगा कॉन्क्लेव ‘नए भारत की बात, बिहार के साथ’ का आयोजन किया. इस खास कार्यक्रम में बिहार की राजनीति और समाज से जुड़ी कई प्रभावशाली हस्तियों ने शिरकत की. भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी इस कॉन्क्लेव में पहुंचे.
दीपांकर भट्टाचार्य ने सत्ता पक्ष पर साधा निशाना
कम्युनिस्ट लिबरेशन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भारत एक्सप्रेस के मंच से सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मंच से बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार को आइना दिखाया. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा- “युवाओं के सामने असली सवाल ये नहीं है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. असली सवाल ये है कि रोजगार कौन देगा.” उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब हो चुकी है और अपराध अपने चरम पर है. दीपांकर का कहना था कि आज जनता सबसे ज्यादा परेशान बेरोजगारी और बढ़ते अपराध से है.
विपक्ष के वोट को प्रभावित करने का आरोप
इसके अलावा दीपांकर से कार्यक्रम में पूछा गया कि क्या चुनावों से पहले मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान होगा या फिर बाद में. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आमतौर पर बाद में तब होता है जब कोई पोस्टपोल एलायंस हो लेकिन जहां प्रीपोल एलायंस है और उस एलायंस को अगर एक ठीक-ठाक बहुमत मिले तो मुख्यमंत्री के बारे में ऐलान औपचारिक हो या न हो सबको पता है कि बड़े दल के जो नेता है वहीं मुख्यमंत्री के हकदार है.
राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर भी बात कही. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है और नए-नए किस्म के अपराध बिहार में हो रहे हैं. जैसे बिहार में लोग कहते हैं बिहार कि शराब बंदी अभी घोषित नीति है लेकिन पूरे बिहार में चर्चा है कि इसकी होम डिलीवरी होती है. ये होम डीलीवरी थाने में भी दर्ज है लेकिन फिर भी अपराधी बिहार में खुले आम घूम रहे हैं.
भारत एक्सप्रेस के कॉन्क्लेव में CPI (ML) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने SIR को लेकर भी सत्ता पक्ष को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि इसका मुख्य काम विपक्ष के वोट को काटने का है.
यह भी पढ़े-
- “न्यूज रूम नहीं, मोबाइल है हथियार”, भारत एक्सप्रेस के कॉन्क्लेव में CMD उपेंद्र राय ने छात्रों को बताई सोशल मीडिया की ताकत
- Bharat Express Bihar Conclave: राजनीति में जाने को लेकर क्या बोले सुपर 30 कोचिंग वाले गुरु जी?
- पटना में भारत एक्सप्रेस का मेगा कॉन्क्लेव, CMD उपेंद्र राय ने पत्रकारिता की बदलती भूमिका पर रखे विचार