राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर देश के उन प्रमुख तीर्थ स्थलों में से है, जहां हर दिन हजारों श्रद्धालु भगवान श्याम के दर्शन के लिए उमड़ते हैं. शनिवार को यहां का नजारा और भी खास हो गया, जब भारत एक्सप्रेस के सीएमडी और वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय भगवान खाटू श्याम के दरबार में पहुंचे. इस दौरान उनके साथ प्रसिद्ध कवि और वक्ता डॉ. कुमार विश्वास भी मौजूद रहे.
सुबह से ही खाटूधाम की गलियां भक्तिमय माहौल से गूंज रही थीं. मंदिर की ओर जाने वाली संकरी गलियों में जैसे ही उपेंद्र राय और कुमार विश्वास पहुंचे, तो भक्तों ने जोर-जोर से “खाटू श्याम की जय” और “श्याम बाबा की जय” के नारे लगाए. दोनों अतिथि साधारण श्रद्धालुओं की तरह दर्शन के लिए पैदल ही गलियों से गुजरते हुए मंदिर परिसर में पहुंचे.
