भारत एक्सप्रेस परिवार में शोक: CMD उपेंद्र राय के बड़े भाई राजेश राय का निधन, 27 अक्टूबर को होगा अंतिम संस्कार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय के बड़े भाई राजेश राय का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के मूलचंद अस्पताल में अंतिम सांस ली. अब उनके पैतृक गांव शेरपुर कला में 27 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्‍कार होगा.
पिछले कुछ समय से राजेश राय अस्वस्थ चल रहे थे. शनिवार सुबह उन्‍हें अचानक दिल का दौरा पड़ा, तो उन्‍हें अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. राजेश राय के निधन से उनके परिवार, मित्रों और पत्रकारिता जगत में गहरा शोक छा गया है.

पैतृक गांव शेरपुर कला में होगी अंत्‍येष्टि

स्वर्गीय राजेश राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर जिले की मोहम्मदाबाद तहसील के शेरपुर कला गांव के निवासी थे. वे लंबे समय से अपने पैतृक गांव में रहकर समाजसेवा और जनहित कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे. उनकी सरलता और उदार व्यक्तित्व के कारण वे समाज में बेहद लोकप्रिय थे. उनके अनुयायी और शुभचिंतक उन्हें 27 अक्टूबर को उनके पैतृक गांव शेरपुर कला में अंतिम विदाई देंगे.

सहारा इंडिया परिवार से रहा लंबा जुड़ाव

राजेश राय का सहारा इंडिया परिवार से भी लंबा जुड़ाव रहा. उन्होंने जीवन भर सामाजिक सहयोग और ग्रामीण समाज के उत्थान के लिए कार्य किया, जिससे उनका नाम सम्मान के साथ लिया जाता था. उनके असामयिक निधन से भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क परिवार के साथ-साथ मीडिया जगत और सामाजिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है. कई वरिष्ठ पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
Latest News

भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में सितंबर में 19% हुई B30 शहरों की हिस्सेदारी

भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में शीर्ष 30 शहरों के बाद आने वाले शहरों (B30) की हिस्सेदारी सितंबर 2025 में...

More Articles Like This

Exit mobile version