बिहार में माफियाओं पर गरजे CM योगी आदित्यनाथ, बोले- बुलडोजर से कचूमर निकाल कर भेजा जहन्नुम

Bihar Election 2025 : वर्तमान में बिहार विधासभा चुनाव के बीच सिवान में एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि यूपी में माफियाओं का बुलडोजर से कचूमर निकाल कर जहन्नुम भेज दिया है.

जानकारी देते हुए उन्‍होंने बाया कि, मैं परसों रघुनाथपुर में आया था. इसका कारण बताते हए उन्‍होंने कहा कि वहां एक खानदानी माफिया फिर से कब्जा करना चाहता है. उनका कहना है कि यूपी के धरती से माफियाओं को हमने बुलडोजर से रौंद-रौंदकर कचूमर निकालकर जहन्नुम के रास्ते उनके खोल दिए हैं और साथ ही पिछले 20 वर्ष में नीतीश बाबू के नेतृत्व में सुशासन की नींव मजबूत हुई है.

भारत तब विकसत होगा जब बिहार विकसित होगा

ऐसे में सीएम योगी का कहना है कि जिसने बिहार में पहचान का संकट लाया था, उन लोगों को वापस बिहार नही आने देना है. उन्‍होंने कहा कि ये बिहार की अस्मिता की लड़ाई है, हम बार-बार कहते हैं भारत तब विकसत होगा जब बिहार विकसित होगा. उन्‍होंने ये भी नही कहा कि कांग्रेस-राजद ने गरीबों के लिए घर नहीं बनवाए.

मानव के साथ पशुओं का चारा भी चोरी

उनका कहना है कि राजद के समय बिहार के नौजवान और युवाओं के सामने संकट था, यहां तक कि मानव के साथ पशुओं का चारा भी चोरी हुआ. इसी तरह से इंडिया गठबंधन के लोग विकास को बाधित करते है और गरीबों की योजनाओं पर डकैती करना चाहते हैं. साथ ही करारा निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग गरीबों के राशन छीन लेंगे और नौकरी के नाम और जमीन हड़प लेंगे. यूपी में माफिया सपा का शागिर्द है, बिहार में वो राजद का शागिर्द है.

एनडीए की सरकार में बन रहा सीता जी का मंदिर है- सीएम योगी

इतना ही नहीं बल्कि कांगेस और राजद ने भगवान राम की रथ यात्रा को रोका है. इन्हें राम और कृष्ण बुध पर गौरव नहीं होता, सीएम योगी ने बताया कि इन लोगों ने सीताराम केसरी को अपमानित किया और जेपी के सपनों को धूलधूसित किया. इसके साथ ही जवाहर लाल नेहरू ने राजेन्द्र बाबू को सोमनाथ मंदिर जाने को मना किया था, लेकिन उन्‍होंने कहा कि अगर इसके लिए इस्‍तीफा देकर जाना पड़ेगा तो जाऊंगा. अयोध्या में राम का, सीतामढ़ी में सीता जी का मंदिर एनडीए की सरकार में बन रहा है.

विकसित बिहार के लिए चाहिए एनडीए सरकार  

इस मामले को लेकर उन्‍होंने कहा कि राम जानकी मार्ग भी हम बना रहे हैं, बहनों के लिए पहली किश्त जारी है, साथ ही एनडीए सिर्फ कहता नहीं है, पहले करता है फिर बोलता है.  उदाहरण देते हुए कहा कि राम मंदिर बनवाना था बनवाया, 8.5 साल में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ. दंगा करोगे तो खानदान की संपत्ति जाएगी और भीख भी नहीं मिलेगी. इतना ही नही बल्कि हमने माफियाओं के जहन्नुम के टिकट काटे, विकसित बिहार के लिए एनडीए की सरकार चाहिए.

इसे भी पढ़ें :- ट्रैवल लवर्स के लिए हॉट डेस्टिनेशन बना ग्रैंड म्यूजियम, जानें कब होगी ओपनिंग?

More Articles Like This

Exit mobile version