प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के जमुई जिले में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 6640 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में सड़क, बिजली, जल आपूर्ति और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं. अपनी जमुई यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने एक ऐसी सेल्फी ली जिसकी काफी चर्चा हो रही है. एक स्टॉल पर ली गई इस सेल्फी में पीएम मोदी एक महिला और एक पुरुष के साथ नजर आ रहे हैं.
