भाजपा का 45वां स्थापना दिवस आज, PM मोदी ने देशभर के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को दीं शुभकामनाएं

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी आज (6 अप्रैल) को अपना 45वां स्थापना दिवस मना रही है. पार्टी की स्थापना 6 अगस्त 1980 को हुई थी. जनसंघ से निकली भाजपा आज दुनिया की लोकप्रिय पार्टियों में शुमार है. भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने देशभर में मौजूद पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं.

उन्‍होंने उन सभी महिलाओं और पुरुषों की कड़ी मेहनत, संघर्ष और बलिदान को भी श्रद्धाभाव के साथ याद किया, जिन्होंने सालों तक पार्टी के निर्माण में अहम भूमिका निभाई. पीएम मोदी ने कहा कि वह आज विश्वास के साथ कह सकते हैं कि बीजेपी देश की पसंदीदा पार्टी है, जिसने हमेशा ‘नेशन फर्स्ट’ को जहन में रखकर काम किया है.

44 सालों में भाजपा बनी नंबर-1 पार्टी

भाजपा की नींव अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों ने 6 अप्रैल 1980 को रखी. 44 सालों में बीजेपी हर कसौटी को पार कर आज देश की नंबर-1 पार्टी बन गई है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा लगातार फल-फूल रही है. देश के करीब 90 फी दी राज्यों में आज कमल खिला हुआ है.

ये भी पढ़े: Lok Sabha election 2024: आज कहां रहेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, जानिए बीजेपी कांग्रेस की जनसभा?

Latest News

इजरायल के समर्थन में उतरा कजाकिस्तान, मुस्लिम देश का अब्राहम समझौते में शामिल होने का ऐलान

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और इजरायल के PM  नेतन्याहू को बड़ी मिली सफलता मिली है. मिडिल ईस्ट में ट्रंप...

More Articles Like This