भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन और सीएमडी उपेन्द्र राय की आज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन से मुलाकात हुई. सीएमडी उपेन्द्र राय ने शाहनवाज हुसैन को जन्मदिन की बधाई दी. इसी दिन (12 दिसंबर 2025 को) शाहनवाज हुसैन की शादी की सालगिरह भी मनाई गई. यह दोहरी खुशी का मौका था. इस अवसर पर शाहनवाज हुसैन को सोशल मीडिया पर देशभर से बधाइयां मिलीं.
CMD उपेन्द्र राय शाहनवाज हुसैन के घर पहुंचे तो वहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. दोनों के बीच हुई मुलाकात की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वे मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन हरे रंग का कुर्ता-पायजामा पहने हुए हैं, जबकि भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर उपेन्द्र राय नीले सूट में हैं. उनके हाथ में फूलों का एक सुंदर गुलदस्ता भी नजर आ रहा है.
Warm Birthday Wishes to the Former Union Minister and BJP National Spokesperson Shri Syed Shahnawaz Hussain Jee and also a very Happy Marriage Anniversary to him and Smt. Renu Hussain Jee.
May the Almighty bless you both with a long, healthy and joyful life.#ShahnawazHussain… pic.twitter.com/HCwwOmjhon— Upendrra Rai (@UpendrraRai) December 12, 2025
शुभकामनाएं शाहनवाज
