Patna: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने दिया जाएगा बल्कि इस राज्य से जंगलराज को खत्म किया जाएगा. पटना में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया के बीच बांग्लादेशी नागरिकों से राज्य छोड़ने की चर्चाओं पर गिरिराज सिंह ने कहा कि बंगाल में SIR होगा. बंगाल में जंगलराज को खत्म किया जाएगा.
रोहिंग्या मुसलमानों को नहीं बचा पाएंगी ममता बनर्जी
बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को बंगाल से निकाल दिया जाएगा. ममता बनर्जी उन्हें नहीं बचा पाएंगी. हम बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर भी कटाक्ष किया. गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर लालू यादव अपने परिवार के सदस्यों, अपनी बेटी और बहू का भी सम्मान नहीं कर सकते तो राज्य के लोग उनका सम्मान कैसे करेंगे? इसी कारण उनकी पार्टी का सूपड़ा-साफ हुआ है.
बिहार की जनता का भी अपमान
उन्होंने आगे कहा कि चाहे वह राहुल गांधी हों या तेजस्वी यादव, उन्हें यह समझना चाहिए. जिस तरह से लालू की बेटी और बहू ने मारपीट व बदसलूकी के आरोप लगाए वह दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे बिहार की जनता का भी अपमान हुआ है. वहीं ममता बनर्जी के SIR को लेकर चुनाव आयोग को लिखे पत्र पर केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि जिस तरह से SIR को रोकने की कोशिशें की जा रही हैं, इसका मूल कारण यही है कि लोग बांग्लादेश भाग रहे हैं.
SIR से सबसे ज्यादा असर ममता बनर्जी पर पड़ेगा
ममता बनर्जी पूरी तरह एक्सपोज हो चुकी हैं. उन्होंने बांग्लादेशियों को यहां जगह दी. इसीलिए वह उन्हें रोकने की कोशिश कर रही हैं. भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह बिल्कुल साफ है कि SIR से सबसे ज्यादा असर ममता बनर्जी पर पड़ेगा. ऐसा लगता है कि उन्होंने जो चुनाव जीते हैं, वे मरे हुए लोगों, घुसपैठियों और बाहर से आए लोगों के वोटों की वजह से जीते हैं. उन्होंने कभी भी सही चुनाव नहीं जीता है. इसीलिए वह इतनी परेशान हैं.
इसे भी पढ़ें. J&K: LG मनोज सिन्हा का बड़ा ऐलान, पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित 133 परिवारों को मिलेगा नया मकान