पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस में बम ब्लास्ट, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Patna Bomb Blast: पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस में बम विस्फोट की खबर है. बम विस्‍फोट की गूंज से यूनिवर्सिटी कैंपस दहल उठा. विस्‍फोट होते ही चारो ओर अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार, संस्‍कृत विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्‍मी नारायण के गाड़ी पर बम से हमला किया गया. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी  फुटेज  में बम फेंकते हुए युवक की तस्‍वीर कैद हो गई है. बम विस्‍फोट की सूचना मिलते ही घटनास्‍थल पर पटना के पीरबहोर थाने पुलिस पहुंच गई. साथ ही पटना टाउन एएसपी दीक्षा भी मौके पर पहुंचीं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

प्रोफेसर की गाड़ी क्षतिग्रस्‍त

पटना टाउन एएसपी दीक्षा ने बताया कि आपसी लड़ाई के वजह से सुतली बम फेंका गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस बम धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ है. एक प्रोफेसर की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. एएसपी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही सबकुछ समाने आने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि 30 से 40 की संख्‍या में लोग इस हमले में शामिल थे. पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर ली है और हर पहलू की जांच में जुटी हुई है.

छात्र राजनीति के वजह से होते रहता है विवाद

इस बम हमले में संस्कृत विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण ने कहा कि यह छात्र संघ चुनाव से जुड़ा हुआ मामला है. मुझसे किसी की व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है. छात्रों के दो गुट आपस में कहीं भिड़े थे और उसके बाद यहां पर बम फेंका गया है, जिसमें मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी में अक्सर छात्र राजनीति के चलते विभिन्न गुटों के बीच संघर्ष होता रहा है. आज बम धमाकों से एक बार फिर पटना यूनिवर्सिटी के कैंपस में हलचल बढ़ने की संभावना है.

ये भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री योग पुरस्कार 2025 के लिए शुरू हुआ नामाकंन, जानिए क्या है इसका मकसद और कितनी मिलती है धनराशि

 

Latest News

US-Iran Tensions: ईरान का बड़ा ऐलान, अमेरिकी युद्धपोत के पास करेगा नौसैनिक अभ्यास

US-Iran Tensions: ईरान की तरफ से अमेरिका ने अपना सबसे बड़ा बेड़ा भेजा है, जिससे पश्चिम एशिया में मौजूदा...

More Articles Like This

Exit mobile version