Naxalite Surrender in Chhattisgarh: अमित शाह के मिशन को मिली बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ में 29 नक्सलियों ने डाला हथियार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Naxalite Surrender in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही मुहिम को एक और बड़ी कामयाबी मिली है.दरअसल, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में कुल 29 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. सरेंडर करने वालों में कई कुख्यात और इनामी नक्सली भी शामिल हैं.

दंतेवाड़ा में 21 और नारायणपुर में 8 नक्सलियों ने हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया. इनमें से 13 नक्सलियों पर कुल 25.5 लाख रुपये का इनाम (Reward of Rs 25.5 lakh) घोषित था, जबकि नारायणपुर के 8 नक्सलियों पर कुल 30 लाख रुपये का इनाम (Reward of Rs 30 lakh) था.

सरेंडर करने वालों में मुख्य नाम

सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कई लंबे समय से सक्रिय और कुख्यात नाम शामिल हैं, जिनमें सुखलाल जुर्री, हिमांशु मिड़ियाम, कमला गोटा और राजू पोडियाम प्रमुख हैं. ये सभी नक्सली गतिविधियों में लंबे से समय संलिप्त थे.

सरकार की पुनर्वास नीति के तहत इन्हें 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गई हैं, ताकि ये समाज में फिर से बस सकें.

18 महीनों में कितने आत्मसमर्पण

पिछले 18 महीनों में दंतेवाड़ा में 390 से ज्यादा नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जिनमें 99 इनामी भी शामिल हैं. वहीं नारायणपुर जिले में इस वर्ष अब तक कुल 148 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. ये सभी किसी न किसी हिंसक गतिविधि में शामिल रह चुके हैं.

चाहे वो पुलिस पर हमला हो, सड़क खोदना, पेड़ काटना या नक्सली प्रचार सामग्री लगाना हो. यह बदलाव सरकार की रणनीति और विकास योजनाओं जैसे नियद नेल्लानार मॉडल (Niyad Nellanar Model) का नतीजा माना जा रहा है. जिसने नक्सलियों के मन में डर और बदलाव की सोच पैदा की है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ऐलान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पहले ही ऐलान किया था कि मार्च 2026 तक देश को पूरी तरह नक्सलवाद मुक्त कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2023 से अब तक एक साल में 2619 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, आत्मसमर्पण कराया गया या मुठभेड़ में ढेर किया गया है.

इसके परिणामस्वरूप नक्सली हिंसा में होने वाली मौतों की संख्या में 70% की कमी दर्ज की गई है. अमित शाह ने यह भी कहा कि कई राज्यों ने नक्सल प्रभाव से मुक्त होकर सामान्य विकास की ओर कदम बढ़ा लिए हैं.

यह सरेंडर सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है, बल्कि एक उम्मीद है कि हिंसा छोड़कर विकास की राह चुनी जा सकती है.

यह भी पढ़े: Rekha Gupta: दिल्ली की CM पर हमला करने वाला आरोपी पांच दिन की पुलिस रिमांड पर

Latest News

वाराणसी के किसानों को अप्रैल से अब तक यूरिया और DAP पर मिली 68 करोड़ 59 लाख से अधिक की सब्सिडी

केवल उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है, बल्कि किसानों को भारी मात्रा में सब्सिडी भी प्रदान कर...

More Articles Like This

Exit mobile version