अभी तिहाड़ जेल में ही रहेंगे सीएम केजरीवाल, दिल्ली हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका!

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi CM Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली हाई कोर्ट से दिल्ली के सीएम को बड़ा झटका लगा है. आज दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम केजरीवाल के उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी.

इसका सीधा मतलब है कि 16 अप्रैल तक सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल में ही रहेंगे और वहीं से दिल्ली की सरकार चलेगी. आपको बता दें कि न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक की याचिका पर अपना आदेश सुनाया.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार इस याचिका को खारिज करते हुए जज ने कहा कि ये केस जमानत पर सुनवाई का नहीं है, बल्कि गिरफ्तारी की वैधता को चुनौती दी गई है. ईडी ने जो तथ्य अदलात के सामने रखे हैं, उसके मुताबिक़ केजरीवाल इस घोटाले की साज़िश में शामिल हैं. ईडी ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल व्यक्तिगत और ‘आप’ संयोजक दोनों तौर पर शराब घोटाले की साजिश में शामिल थे.

जज ने यह भी कहा कि केजरीवाल गवाह के बयानों को खारिज नहीं कर सकते है, लेकिन उसे क्रॉस एग्जामिन जरूर कर सकते हैं. उन्होंने अपने फैसले में कहा कि ईडी ने पर्याप्त सुबूत के आधार पर केजरीवाल को गिरफ्तार किया है.

उल्लेखनीय है कि कोर्ट ने दिल्ली के सीएम कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में जेल में भेजा था. पूरे मामले की जांच ईडी कर रही है. 21 मार्च को ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उनको 6 दिनों की रिमांड पर भेजा गया था. फिर कोर्ट ने रिमांड को 4 दिनों के लिए बढ़ा दिया था. इसके बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. फिलहाल सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल में हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar: ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने घर में लगाई आग, 3 बच्चों सहित 6 की मौत

Latest News

पहलगाम आतंकी हमले पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने रूसी विदेश मंत्री लावरोव के साथ की चर्चा

पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने...

More Articles Like This