सीएम हेमंत सोरेन आए सामने, विधायकों संग कर रहे बैठक; ED कल करेगी पूछताछ

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hemant Soren: झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, हेमंत सोरेन करीब 40 घंटों बाद सामने आए हैं. ईडी की टीम उनसे पूछताछ करने के लिए उनकी तलाश में लगी थी. बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन अपने रांची आवास से बाहर निकले हैं. पिछले 2 दिनों से हेमंत सोरेन की तलाश की जा रही थी.

ईडी की टीम जमीन घोटाला मामले में पिछले 2 दिनों से झारखंड के मुख्यमंत्री को दिल्ली स्थित उनके आवास समेत रांची में भी तलाश रही थी. हालांकि इस दौरान कुछ पता नहीं चल सका. अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीएम आवास से निकल गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय की टीनम उनसे कल पूछताछ करेगी.

समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने आवास पर सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. आपको बता दें कि सोमवार को ईडी ने हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख रुपये कैश बरामद किया है. इसी के साथ जांच एजेंसी ने सोरेन की BMW कार भी जब्त की है.

हेमंत सोरेन से जुड़ी अन्य खबरें: 

Latest News

Rajasthan: अमित शाह बोले, हमारी सरकार जो कहती है, वही करती है, CM भजनलाल की तारीफ की

Rajasthan: सोमवार को जयपुर एक्सिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित तीन नए आपराधिक कानूनों पर आधारित राज्य स्तरीय...

More Articles Like This

Exit mobile version