‘कांग्रेस को देश से मांगनी चाहिए माफी’, मालेगांव ब्लास्ट मामले के फैसले पर बोले सीएम योगी

CM Yogi Adityanath : उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मालेगांव ब्लास्ट केस में फैसले के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को घेरते हुए निर्णय का स्वागत किया है. जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि 31 जुलाई को महाराष्ट्र की एक अदालत में ब्लास्ट केस में आरोपी साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित समेत तमाम आरोपियों को कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी किया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया के एक्‍स प्‍लेटफॉर्म पर पोस्‍ट करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मालेगांव विस्फोट प्रकरण में सभी आरोपियों का निर्दोष सिद्ध होना ‘सत्यमेव जयते’ की सजीव उद्घोषणा है.

 कांग्रेस को मांगनी चाहिए माफी

इस दौरान उन्‍होंने कहा कि यह निर्णय कांग्रेस के भारत विरोधी, न्याय विरोधी और सनातन विरोधी चरित्र को पुनः उजागर करता है और ये भी कहा कि जिसने ‘भगवा आतंकवाद’ जैसा मिथ्या शब्द गढ़कर करोड़ों सनातन आस्थावानों, साधु-संतों और राष्ट्रसेवकों की छवि को कलंकित करने का अपराध किया है. ऐसे में कांग्रेस को अपने अक्षम्य कुकृत्य को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करते हुए देश से माफी मांगनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें :- अब रेत खदानों की नीलामी होगी इलेक्ट्रॉनिक, CM विष्णु देव साय कैबिनेट का बड़ा फैसला

Latest News

ट्रंप की 20 सूत्रीय योजना प्रभावी होने से पहले इजरायल ने गाजा पर किया बड़ा हमला, 12 लोगों की मौत

Israel Attacks Gaza: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति स्थापना के प्रयासों के बीच शनिवार तड़के इजरायल ने गाजा...

More Articles Like This

Exit mobile version