CP Radhakrishnan Oath: राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल में आयोजित शपथ समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई. शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे. इसके अलावा कई राज्यों के सीएम भी शपथ समारोह का हिस्सा बने.