आज दिल्लीवासियों के लिए बड़ा ऐलान करने वाले हैं Arvind Kejriwal, जानिए किसे मिलेगा फायदा

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Elections 2025) से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आज बड़ा ऐलान करने वाले हैं. केजरीवाल आज 18 दिसंबर को दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणा करेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करके दी है.

दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “आज दोपहर 1 बजे बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूं. ये घोषणा हमारे बुजुर्गों के लिए होगी और दिल्ली मॉडल में एक और मील का पत्थर साबित होगी.” केजरीवाल की ये घोषणा बुजुर्गों के हेल्थकेयर से जुड़ी हो सकती है.

12 दिसंबर को ‘महिला सम्मान योजना” की घोषणा

वहीं, इससे पहले 12 दिसंबर को अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना” की घोषणा की थी, जिसके तहत सरकार हर महीने पात्र महिलाओं के खाते में 1000 रुपये ट्रांसफर करेगी. इसके साथ ही केजरीवाल ने ये भी ऐलान किया था कि वो चुनाव के बाद महिलाओं को 1000 की जगह 2100 रुपये देंगे.

फरवरी 2025 में होने हैं दिल्ली विधानसभा के चुनाव

बता दें कि फरवरी 2025 में दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 तक है. चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप फिर से सत्ता में आने की तैयारी जोरों-शोरों से शुरू कर दी है. इस बार पार्टी महिलाओं और बुजुर्गों को साधने की रणनीति बना रही है. जिसके लिए ‘महिला सम्मान योजना” की घोषणा की गई थी. वहीं, आज अरविंद केजरीवाल बुजुर्गों के लिए एक बड़ा ऐलान करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Ajit Doval के चीन दौरे के बीच ‘ड्रैगन’ का रिएक्शन, बोला- आपसी भरोसा बढ़ाने को तैयार

Latest News

17 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This